[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Faridabad Weather Update: फरीदाबाद में पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव आया है, जहां बारिश के बाद धूप खिली हुई है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. दिन के समय हल्की गर्मी महसूस हो रही है, जिससे लोग बाहर समय…और पढ़ें
फरीदाबाद में मौसम में राहत, धूप से खुशहाल.
फरीदाबाद. फरीदाबाद में पिछले तीन दिनों से मौसम ने काफी राहत दी है. बारिश के बाद अब धूप खिली हुई है, जो लोगों के लिए बहुत सुखदायक साबित हो रही है. सुबह होते ही सूरज की किरणें चमकने लगती हैं और ठंडे मौसम की जगह हल्की गर्मी महसूस होने लगती है. इससे लोगों को बाहर जाने और धूप में बैठने का अच्छा मौका मिल रहा है. पार्कों में लोग चाय पीते हुए धूप का आनंद ले रहे हैं और कई लोग सुबह-सुबह घूमने भी निकल रहे हैं.
लोगों को मिला रहा ठंड से राहत
धूप से पहले ठंड ने लोगों को बहुत परेशान कर दिया था. सर्दी के कारण लोग घरों में ही कैद हो गए थे और बाहर निकलने का मन नहीं करता था, लेकिन अब जब सूरज ने अपनी किरणों से मौसम को गर्म किया है तो एक ताजगी सी महसूस हो रही है. दिन के समय अब ठंड की बजाय हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है, जिससे लोगों का मूड भी ठीक हो गया है. धूप की वजह से खासकर जो बच्चे स्कूल जाते हैं, उन्हें काफी ठंड से राहत मिली है. ठंड पड़ने से बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को. वहीं, धूप निकलने से अब उन बच्चों को राहत मिल रही है.
हालांकि जैसे ही शाम होती है, ठंड फिर से बढ़ने लगती है. रात होते ही हवाओं में सर्दी महसूस होने लगती है, लेकिन दिनभर की धूप की वजह से लोगों को राहत मिल रही है। इस बदलते मौसम में लोग धूप का पूरा फायदा उठा रहे हैं और ठंडी हवाओं के आने से पहले बाहर समय बिता रहे हैं. कुल मिलाकर, पिछले तीन दिनों से मौसम में जो बदलाव आया है, वह फरीदाबादवासियों के लिए एक राहत की बात है.
Faridabad,Haryana
January 22, 2025, 13:57 IST
[ad_2]