in

Gold Price Today : डिमांड बढ़ने से उछल गए सोने के भाव, चांदी भी चमकी, जानिए लेटेस्ट दाम Business News & Hub

Gold Price Today : डिमांड बढ़ने से उछल गए सोने के भाव, चांदी भी चमकी, जानिए लेटेस्ट दाम Business News & Hub

[ad_1]

सोने चांदी के भाव- India TV Paisa

Photo:FILE सोने चांदी के भाव

Gold Price Today on 9th august 2024 : सोने की कीमतों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दर्ज हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 1100 रुपये की बढ़त लेकर 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। घरेलू मांग के बढ़ने और वैश्विक बाजार से संकेत लेकर सोने की कीमतों में आज उछाल आया है। पिछले सत्र में सोना 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1100 रुपये उछलकर 72,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह पिछले सत्र में यह 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। ट्रेडर्स के अनुसार, लोकल ज्वैलर्स से ताजा डिमांड और इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है। 

चांदी में भी तेजी

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों में भी इजाफा दर्ज हुआ है। शुक्रवार को चांदी का भाव 1400 रुपये की बढ़त के साथ 82,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 81,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है।

सोने-चांदी का वायदा भाव

सोने का घरेलू वायदा भाव शुक्रवार शाम बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.20 फीसदी या 142 रुपये की बढ़त के साथ 69,846 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.35 फीसदी या 286 रुपये की गिरावट के साथ 80,327 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी

वैश्विक मोर्चे पर कॉमेक्स में सोना 2,468.90 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जो पिछले दिन से 5.60 डॉलर प्रति औंस अधिक है। विशेषज्ञों ने कहा कि सोने की कीमत में वृद्धि, मजबूत डॉलर और बढ़ते बॉन्ड यील्ड के बावजूद हुई, जो व्यापक बाजार में तेजी से प्रेरित थी। कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा लगातार तीसरे महीने सोने की खरीद से परहेज किए जाने के बावजूद भी इस धातु में तेजी आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स चांदी मामूली गिरावट के साथ 27.60 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Latest Business News



[ad_2]
Gold Price Today : डिमांड बढ़ने से उछल गए सोने के भाव, चांदी भी चमकी, जानिए लेटेस्ट दाम

मनु भाकर और पी आर श्रीजेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे Today Sports News

मनु भाकर और पी आर श्रीजेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे Today Sports News

कभी बेबी बंप पर किया किस…तो कभी युविका के माथे को चूमा, प्रिंस ने शेयर की बेबी शॉवर की अनदेखी तस्वीरें Latest Entertainment News