in

गौतम अडानी उत्तर प्रदेश में भारी भरकम निवेश की तैयारी में, बोले – राज्य में है बहुत अवसर Business News & Hub

गौतम अडानी उत्तर प्रदेश में भारी भरकम निवेश की तैयारी में, बोले – राज्य में है बहुत अवसर Business News & Hub
#

[ad_1]

Adani Group Update: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा है कि उनका समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंगलवार 21 जनवरी को गौतम अडानी अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ महाकुंभ में आए थे.  

#

गौतम अडानी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में भारी अवसर मौजूद हैं और प्रदेश सरकार विकास को लेकर जिस दिशा में काम कर रही है, उसमें अडानी समूह का निरंतर योगदान रहेगा. अडानी समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

अडानी ने महाकुंभ के अनुभव के बारे में कहा, “यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं.”

उन्होंने कहा, “इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और कॉरपोरेट हाउस के लिए शोध का विषय है. यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ.”

प्रयागराज की यात्रा को लेकर अडानी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “अद्भुत, अद्वितीय एवं अलौकिक. प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गई हैं.”

गौतम अडानी ने अपने पोस्ट में लिखा, “कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षाबलों को मैं ह्रदय से धन्यवाद देता हूं। मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.”

#

अडानी ने इस पोस्ट में महाप्रसाद बनाते हुए और इसका वितरण करते हुए अपनी फोटो और मटर छीलते हुए अपनी पत्नी की फोटो भी साझा की.

अडानी समूह के एक अधिकारी ने बताया कि गौतम अडानी ने अपनी पत्नी और अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी के साथ गंगा में स्नान किया और पूजा अर्चना भी की. उन्होंने गंगा तट पर स्थित शंकर विमान मंडपम मंदिर में माथा टेका और हनुमान जी के दर्शन और पूजन किया.

अडानी ने महाकुंभ मेले में प्रसाद वितरण के लिए इस्कॉन के साथ गठबंधन कर रखा है और गौतम अदाणी प्रसाद वितरण सेवा में सहभागी बनने के लिए प्रयागराज आए थे.

ये भी पढ़ें:

Budget 2025: तो यहां पैसे होंगे खर्च… इस साल रेलवे का बजट बढ़ा तो ये काम होंगे पूरे, देशवासियों को मिलेंगे कई तोहफे

[ad_2]
गौतम अडानी उत्तर प्रदेश में भारी भरकम निवेश की तैयारी में, बोले – राज्य में है बहुत अवसर

सर्वाइकल हेल्थ इंप्रूव करने के लिए यह 4 तरीके हैं बेस्ट Health Updates

सर्वाइकल हेल्थ इंप्रूव करने के लिए यह 4 तरीके हैं बेस्ट Health Updates

Charkhi Dadri News: भाकियू ने की लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की मांग  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: भाकियू ने की लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की मांग Latest Haryana News