[ad_1]

एसडीएम के प्रवाचक को ज्ञापन सौंंपते भाकियू पदाधिकारी।

बाढड़ा। भारतीय किसान यूनियन की बैठक किसान भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान हरपाल भांडवा ने की। अध्यक्ष हरपाल ने कहा कि बिजली निगम को ट्यूबवेल के कनेक्शन जल्द जारी करने चाहिए। किसान नेताओं ने कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन न मिलने पर किसानों को समय-समय पर फसलों की सिंचाई करने में दिक्कतें आ रही हैं।
किसानों ने कनेक्शन की फीस के एवज में छह करोड़ रुपये निगम को जमा कर रखा है। बैठक में कहा गया कि बाढड़ा उपमंडल में फायर ब्रिगेड की गाड़ी स्थायी तौर पर तैनात हो। फायर ब्रिगेड के वाहन कंडम हैं इसलिए नई दमकल गाड़ी उपलब्ध करवाई जाए। किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी का कानून लाया जाए। किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए। बैठक के बाद भाकियू ने एसडीएम के प्रवाचक को बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रामअवतार लाड़, ओमप्रकाश उमरवास, ऋषिराम, प्रताप सिंह, सरंपच राकेश बाढड़ा, सत्यप्रकाश, गिरधारी मोद, जगत सिंह, अत्तर सिंह, मीर सिंह, ईश्वर सिंह, कमल सिंह, ब्रहमपाल, धर्मपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: भाकियू ने की लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की मांग