[ad_1]
जनसभा को संबोधित करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा का आदमी सीधा व साधारण होता है। वह जल्दी बातों में आ जाता है और भरोसा भी कर लेता है। हरियाणा के आदमी को आसानी से ठगा जा सकता है, लेकिन वह ठगने वाले से हिसाब लेना भी जानता है। प्रदेश की भाजपा सरकार से भी हरियाणा का हर आदमी हिसाब लेने को तैयार बैठा है और लेकर ही रहेगा। ये बातें रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कही।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को थानेसर विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान को लेकर जाट धर्मशाला में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गत चार अगस्त को भाजपा की रैली में भाजपा के हरियाणा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कांग्रेस के हिसाब मांगों अभियान पर किए तंज पर जवाब दिया।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि पिता-पुत्र हिसाब मांगने वाले कौन होते हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता को हिसाब लेने का हक है और सरकार को देना ही होगा। इस तरह जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता। उन्होंने विनेश फोगाट सहित अन्य खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि वे सब सरकार की विरोधी नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं। प्रदेश को हरियाणा सरकार ने कच्ची नौकरियों की राजधानी बना दिया है।
सभा के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने जाट धर्मशाला से रोटरी चौक वाया महाराणा प्रताप चौक, शास्त्री मार्किट, सीकरी चौक, छोटा बाजार तक पदयात्रा की। इस दौरान कहा कि बीते एक महीने से जनता 10 साल की भाजपा सरकार से सवाल पूछ रही है, लेकिन बीजेपी वाले हिसाब देने को ही राजी नहीं हैं।
जनता बदलाव का मन बना चुकी है
उन्होंने कहा कि झूठ, फूट और लूट की राजनीति के दिन लद गए हैं। हरियाणा की जनता भाजपा सरकार से हिसाब लेकर रहेगी। लोग बदलाव का मन बना चुके हैं। क्योंकि पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने हर वर्ग पर अत्याचार किया है। बीजेपी सरकार ने कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय एससी वर्ग, पिछड़ा वर्ग, गरीब वर्ग के लिए चल रही सारी योजनाएं बंद कर दी। 100 गज के प्लाट, पानी की टंकी, पानी के मुफ्त कनेक्शन समाप्त कर पानी के बिल पकड़ा दिए। लोग आईडी के फेर में उलझा दिए।
छह हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन देगी कांग्रेस
दीपेंद्र ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देगी। किसानों को एमएसपी व सर्वाधिक भाव की गारंटी, खाली पड़े दो लाख सरकारी पदों पर युवाओं को भर्ती किया जाएगा। इस दौरान अशोक अरोड़ा, लाडवा विधायक मेवा सिंह सहित अन्य पार्टी नेताओं ने भी लोगों को संबोधित किया।
[ad_2]
हरियाणा मांगे हिसाब: दीपेंद्र हुड्डा बोले- झूठ, फूट और लूट की राजनीति के दिन लदे, अब जनता लेगी हिसाब