{“_id”:”678fea3139130ba057029b84″,”slug”:”instructions-to-remove-electric-poles-from-aiims-campus-rohtak-news-c-198-1-rew1001-214247-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: एम्स परिसर से बिजली के खंभों को हटाने का निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 30रेवाड़ी। एम्स में जल्द ओपीडी आरम्भ करने तथा कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए परिसर
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मंगलवार को एम्स परिसर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एम्स में ओपीडी और इमरजेंसी सेवा शुरू करना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में कार्य समय से पूरे किए जाएं। उन्होंने परिसर में बिजली के खंभे हटाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल सेवाओं को आरंभ करने के लिए मूलभूत जरूरत या अन्य किसी समस्या के संबंध में उन्हें अवगत करवाए ताकि उस पर आगामी कार्रवाई की जा सके। सड़क के बीच से गुजर रही रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज या अंड ब्रिज बनवाने सहित सभी विकल्पों पर चर्चा की। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि एम्स में आईपीडी, ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं आरंभ करना सरकार की प्राथमिकता है। सभी आवश्यक कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मैनपावर और रिसोर्सेस में बढ़ोत्तरी कर निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की है।
उपायुक्त ने संस्थान में बिजली-पानी, ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा सड़क मार्ग और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के विषय पर भी चर्चा की। उन्होंने एम्स परिसर में कई स्थानों पर खड़े बिजली के खंभों को भी जल्द हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले चरण में अस्पताल भवन और आवासीय भवनों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स रेवाड़ी की आधारशिला 16 फरवरी 2024 को रखी गई थी। कुल 203 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन इस एम्स में 703 बिस्तरों वाले अस्पताल भवन के साथ ही 100 सीटों के मेडिकल काॅलेज और 60 सीटों वाले नर्सिंग काॅलेज का भी निर्माण होना है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
[ad_2]
Rohtak News: एम्स परिसर से बिजली के खंभों को हटाने का निर्देश