{“_id”:”678ff06f385c754f4d09973c”,”slug”:”second-accused-arrested-for-embezzling-rs-36-lakh-in-the-name-of-selling-plot-hisar-news-c-21-hsr1020-549644-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: प्लॉट बेचने के नाम पर 36 लाख रुपये हड़पने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 22 Jan 2025 12:51 AM IST
हिसार। पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा टीम ने प्लॉट बेचने के नाम पर 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में दूसरे आरोपी फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी बीर सिंह ने बताया कि आरोपी कुलदीप ने अपने साथी आजाद नगर निवासी सोनू के साथ मिलकर एचटीएम कॉलोनी निवासी धर्मवीर शास्त्री के साथ प्लॉट का इकरारनामा कर 36 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद प्लॉट नाम नहीं कराया। पुलिस को दी शिकायत में धर्मवीर ने बताया था कि उसने आजादनगर निवासी कुलदीप से राजगढ़ मार्ग पर 1,239 गज का प्लॉट 3,000 रुपये प्रति गज के हिसाब से खरीदा था। कुलदीप को मंगलवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: प्लॉट बेचने के नाम पर 36 लाख रुपये हड़पने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार