{“_id”:”678fff84af675df2680bd288″,”slug”:”development-work-will-be-done-after-the-permission-of-the-committee-ambala-news-c-36-1-amb1003-136328-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: समिति की अनुमति के बाद होंगे विकास कार्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर नगर निगम की फोटो। संवाद – फोटो : poonch
अंबाला सिटी। नगर निगम शहर में कई विकास कार्य करेगा। इसके लिए निगम ने अलग-अलग कार्यों को चिह्नित किया है। इनमें नालों की सफाई से लेकर शहर के सामुदायिक भवनों में एसी और सोलर पैनल लगाने संबंधित काम हैं।
Trending Videos
इन कामों को कराने के लिए अनुमति देने के लिए नगर निगम में 22 जनवरी को वित्त और अनुबंध समिति की बैठक होगी। इन कार्यों को समिति की अनुमति के बाद निगम अधिकारी निविदा लगाएंगे।
बैठक में रखे जाएंगे ये काम
-स्ट्रॉम वाटर पाइपलाइन के लिए 1.59 करोड़ का बजट रखा है। यह लाइन दीनदयाल उपाध्याय चौक से मॉडल टाउन ड्रेन जंडली रोड तक डाली जानी हैं।
-नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी सामुदायिक भवन में एसी लगाने के लिए 79 लाख का बजट रखा है।
-सामुदायिक भवन में सोलर पैनल लगाने के लिए 1.26 करोड़ का बजट रखा है।
-शहर के नालों की सफाई के लिए दो करोड़ का बजट रखा है।
-शहर के 11 से 20 वार्ड में पार्कों की मरम्मत के लिए 95 लाख का बजट रखा है।
आयुक्त ने बैठक में दिए थे विकास कराने के निर्देश
नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए थे कि शहर में सामुदायिक भवन का नवीनीकरण किया जाए। सामुदायिक भवन में एसी लगाने के साथ ही सोलर पैनल लगाए जाएं। वहीं, सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर भी निगम कार्य कर रहा है। अभी सामुदायिक भवन के हालात ऐसे ही हैं। निगम बरसाती सीजन से पहले नालों की सफाई के लिए निविदा लगाएगा। इसके लिए भी प्रक्रिया चल रही है। पार्कों की मरम्मत को लेकर भी आयुक्त निर्देश दे चुके हैं। वहीं, निगम की ओर से पार्कों के रखरखाव को लेकर भी आवेदन मांगे गए थे।
वर्जन
निगम में वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक होगी। समिति की अनुमति के बाद शहर में विकास कार्यों की निविदा लगाई जाएगी। इस बैठक में छह बड़े कार्यों को रखा जाएगा। इन कार्यों के लिए निगम ने बजट भी निर्धारित किया है।