in

गुजरात के हीरा कारोबारी की बेटी बनेगी गौतम अदाणी की बहू, सात फरवरी को होगी शादी – India TV Hindi Politics & News

गुजरात के हीरा कारोबारी की बेटी बनेगी गौतम अदाणी की बहू, सात फरवरी को होगी शादी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
प्रयागराज में अरबपति गौतम अडानी परिवार के साथ

प्रयागराज: अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने सात फरवरी को होगी। यह शादी सादे समारोह में की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस शादी में किसी सेलिब्रिटी को न्यौता नहीं दिया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने अपने परिवार के साथ मंगलवार को आए अदाणी ने अपने बेटे जीत की शादी सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से किए जाने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह एक बहुत सामान्य विवाह होगा जैसे आम लोग करते हैं। 

#

 त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ की गंगा आरती

गौतम अदाणी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ गंगा आरती के बाद कहा कि मेरा लालन पालन आम लोगों की तरह हुआ है। मां गंगा के आशीर्वाद से जीत भी यहां है। यह विवाह एक सामान्य और पारंपरिक ढंग से होगा। उन्होंने कहा कि शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, बेटे करन और जीत, बहू परिधि और पोती कावेरी भी साथ थी। 

महाकुंभ में अदाणी परिवार ने इस्कॉन में महाप्रसाद सेवा में प्रतिभाग करने के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस महाप्रसाद सेवा में अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है। गौतम अदाणी ने गंगा तट पर स्थित शंकर विमानमंडपम मंदिर में माथा भी टेका। 

पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ

महाकुंभ के अनुभव को लेकर अदाणी ने कहा कि यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं।  उन्होंने कहा कि इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और कॉरपोरेट हाउस के लिए शोध का विषय हैं। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।

2023 में हुई अदाणी के बेटे जीत की सगाई

बता दें कि अदाणी के बेटे जीत (28) की दिवा से सगाई मार्च, 2023 में अहमदाबाद में एक निजी समारोह में हुई थी। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस विवाह के मेहमानों की सूची में एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स जैसे लोग शामिल हो सकते हैं। 

इनपुट- भाषा

 

Latest India News



[ad_2]
गुजरात के हीरा कारोबारी की बेटी बनेगी गौतम अदाणी की बहू, सात फरवरी को होगी शादी – India TV Hindi

भारत ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड को चटाई धूल, इस खिलाड़ी के दम पर जीती दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी – India TV Hindi Today Sports News

भारत ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड को चटाई धूल, इस खिलाड़ी के दम पर जीती दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी – India TV Hindi Today Sports News

Israel-Hamas truce holding though Trump doubts it will last Today World News

Israel-Hamas truce holding though Trump doubts it will last Today World News