{“_id”:”678e9667f61a02c9800eefd6″,”slug”:”traffic-affected-on-dilapidated-road-narnol-news-c-196-1-nnl1004-120459-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: जर्जर सड़क पर आवागमन प्रभावित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:56- मोहल्ला प्रजापत में बदहाल मार्ग–संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिहमा। अटेली से महेंद्रगढ़ जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
जर्जर सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी दुश्वार बना हुआ है। इसको लेकर क्षेत्र के वाहन चालकों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। टूटी सड़क की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। फिर भी पीडब्ल्यूडी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग को इस सड़क मार्ग को तुरंत प्रभाव से निर्माण करवाना चाहिए जिससे कि आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
–
महेंद्रगढ़ से अटेली जाने वाली सड़क मार्ग की हालत काफी खराब हो रही है। जिसको लेकर वाहन चालक काफी परेशान है। इस सड़क मार्ग का पुनर्निर्माण करवाया जाना चाहिए।-सुभाष चंद्र, कटकई।
——————–
इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है। क्योंकि सड़क कम और गड्ढे ज्यादा है। जिसके कारण वाहन चालक आए दिन अप्रिय घटनाओं के शिकार होते हैं। यह सड़क मार्ग कनीना व नारनौल भी जाता है।-बाबूलाल, खत्रीपुर।
——————–
अटेली से महेंद्रगढ़ जाने वाली सड़क की हालत बहुत खराब हो रही है। इस सड़क को जल्दी से जल्दी बनाया जाए क्योंकि काफी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी रोष पनपता जा रहा है।-हेमंत कुमार, कलवाड़ी।
——————–
यह सड़क पिछले काफी समय से जर्जर हालत में हैं, जिसको लेकर वाहन चालक काफी संख्या में इस सड़क मार्ग के कारण परेशान है। इस सड़क मार्ग का पुनर्निर्माण करवाना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।-अजय कुमार यादव, अटेली।
——————
यह सड़क मार्ग काफी गांव को जोड़ता है। इस सड़क का दोबारा निर्माण करवाना चाहिए। जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।-राजकुमार यादव, दौंगड़ा अहीर।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जर्जर सड़क पर आवागमन प्रभावित