in

होबार्ट हरिकैन्स 7 साल बाद BBL फाइनल में पहुंची: सिडनी सिक्सर्स को 12 रन से क्वालिफायर हराया, राइली मेरेडिथ प्लेयर ऑफ द मैच Today Sports News

होबार्ट हरिकैन्स 7 साल बाद BBL फाइनल में पहुंची:  सिडनी सिक्सर्स को 12 रन से क्वालिफायर हराया, राइली मेरेडिथ प्लेयर ऑफ द मैच Today Sports News

[ad_1]

होबार्ट35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होबार्ट हरिकैन्स ने सिडनी को 174 रन नहीं बनाने दिए।

होबार्ट हरिकैन्स बिग बैश लीग (BBL) के 14वें सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने 7 साल बाद खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। मंगलवार को होबार्ट ने क्वालिफायर में 3 बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स को 12 रन से हरा दिया। पावरप्ले में 2 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

होबार्ट में पहले बैटिंग करते हुए टेबल टॉपर होम टीम ने 7 विकेट खोकर 173 रन बनाए। सिडनी ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद कमबैक किया, लेकिन टीम 5 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। हरिकैन्स अब 27 जनवरी को होबार्ट में ही फाइनल खेलेगी।

होबार्ट की तेज शुरुआत बेलेरिव ओवल में सिडनी ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। होबार्ट को ओपनर मिचेल ओवन और कैलेब जेवेल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 4 ही ओवर में 47 रन की पार्टनरशिप कर ली। ओवेल 36 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद मैथ्यू वेड भी 4 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

बेन मैक्डरमोट ने 42 रन की पारी खेली।

बेन मैक्डरमोट ने 42 रन की पारी खेली।

बेन मैक्डरमोट ने फिर जेवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की। जेवेल 40 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में मैक्डरमोट ने 42, टिम डेविड ने 25 और निखिल चौधरी ने 14 रन बनाकर स्कोर 173 रन तक पहुंचा दिया। सिडनी से बेन ड्वारशस और जैफर चोहान ने 2-2 विकेट लिए। 1-1 सफलता जैक एडवर्ड्स और मिचेल पेरी के हाथ लगी।

सिडनी ने बेहतरीन बॉलिंग से होबार्ट को 180 रन के पार नहीं जाने दिया।

सिडनी ने बेहतरीन बॉलिंग से होबार्ट को 180 रन के पार नहीं जाने दिया।

सिडनी की खराब शुरुआत 174 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने 5 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान मोइजेस हेनरिक्स 1 ही रन बना सके, वहीं जोश फिलिप और जैक एडवर्ड्स तो खाता भी नहीं खोल पाए। पावरप्ले में मेरेडिथ ने 2 और कैमरन गैनन ने 1 विकेट लिया।

सिल्क-पैटरसन ने संभाला 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद ओपनर कर्टिस पैटरसन ने जॉर्डन सिल्क के साथ पारी संभाली। दोनों ने 75 रन जोड़े ही थे कि पैटरसन 48 रन बनाकर आउट हो गए। सिल्क ने फिर लाचलन शॉ के साथ 64 रन की पार्टनरशिप की। सिल्क फिर 57 रन बनाकर आउट हो गए।

जॉर्डन सिल्क ने फिफ्टी लगाई, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

जॉर्डन सिल्क ने फिफ्टी लगाई, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

लाचलन और बेन ड्वारशस ने आखिर में टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन टारगेट बहुत ज्यादा बड़ा साबित हुआ। ड्वारशस 16 और लाचलन 33 रन बनाकर नॉटआउट रहे, इसके बावजूद टीम 5 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। होबार्ट से मेरेडिथ और गैनन ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता कप्तान नाथन एलिस को मिली।

होबार्ट ने होम फाइनल बुक किया क्वालिफायर जीतकर होबार्ट ने अपने घर में फाइनल खेलना कन्फर्म कर लिया। टीम अब 27 जनवरी को खिताबी मुकाबला खेलेगी। वहीं सिडनी की टीम 24 जनवरी को अपने ही होमग्राउंड पर नॉकआउट जीतने वाली टीम से चैलेंजर में भिड़ेगी। नॉकआउट में कल मेलबर्न स्टार्स का सामना सिडनी थंडर से होगा।

नॉकआउट हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी, वहीं जीतने वाली चैलेंजर में सिडनी से भिड़ेगी। चैलेंजर जीतने वाली टीम 27 जनवरी को होबार्ट के खिलाफ फाइनल खेलेगी। वहीं हारने वाली टीम नंबर-3 पर रहकर टूर्नामेंट फिनिश करेगी।

होबार्ट हरिकैन्स ने पिछले सीजन की रनर-अप सिडनी को 12 रन से क्वालिफायर हराया।

होबार्ट हरिकैन्स ने पिछले सीजन की रनर-अप सिडनी को 12 रन से क्वालिफायर हराया।

7 साल बाद फाइनल में पहुंची होबार्ट होबार्ट ने 7 साल बाद BBL फाइनल में जगह बनाई। टीम ने 2017-18 में आखिरी बार एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ फाइनल खेला था, लेकिन उन्हें हार मिली थी। होबार्ट को इससे पहले 2013-14 में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी। अब टीम अपने पहले टाइटल को जीतने के लिए बेताब है।

दूसरी ओर सिडनी सिक्सर्स 3 बार की चैंपियन है। टीम ने 2011-12, 2019-20 और 2020-21 में खिताब पर कब्जा किया। टीम को पिछले सीजन ब्रिसबेन हीट के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी। इससे पहले भी टीम 3 बार रनर-अप बनी थी।

——————————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 अनाउंस की

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में 4 पेसर्स को मौका दिया।

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में 4 पेसर्स को मौका दिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज 22 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगी। इंग्लैंड ने पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। 6 से 12 फरवरी तक वनडे सीरीज के 3 मैच होंगे। फिर 19 फरवरी से पाकिस्तान और UAE में चैंपियंस ट्रॉफी भी शुरू हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
होबार्ट हरिकैन्स 7 साल बाद BBL फाइनल में पहुंची: सिडनी सिक्सर्स को 12 रन से क्वालिफायर हराया, राइली मेरेडिथ प्लेयर ऑफ द मैच

Israel launches deadly operation in West Bank’s Jenin Today World News

Israel launches deadly operation in West Bank’s Jenin Today World News

ग्रे मार्केट एक्टिविटी रोकना चाहती है SEBI:  IPO शेयर के लिए प्री-लिस्टिंग ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार, चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने दी जानकारी Business News & Hub

ग्रे मार्केट एक्टिविटी रोकना चाहती है SEBI: IPO शेयर के लिए प्री-लिस्टिंग ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार, चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने दी जानकारी Business News & Hub