[ad_1]
जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं। पुलिस लाइन मैदान में पुलिस, एनसीसी व एनएसएस की परेड में शामिल विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए रोडवेज की सात बसों की मांग की गई थी। सोनीपत बस अड्डे से सात बसों के प्रशासनिक ड्यूटी पर भेजे जाने से लोकल रूटों पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन मैदान पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। परेड में शामिल व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल के लिए विद्यार्थियों को लाने व ले जाने के लिए बसों को प्रशासनिक ड्यूटी में तैनात किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कई दिन तक यही व्यवस्था रहेगी। इस दौरान यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में प्रशासनिक ड्यूटी पर गई बसें, कई रूट पर बाधित रही परिवहन सेवा