in

Rewari News: मरम्मत शुरू, मरीजों को शिफ्ट करना बड़ी परेशानी Latest Haryana News

Rewari News: मरम्मत शुरू, मरीजों को शिफ्ट करना बड़ी परेशानी  Latest Haryana News

[ad_1]


नगरिक अस्पताल में मरम्मत का कार्य करते श्रमिक। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग की मरम्मत का कार्य आखिरकार शुरू हो गया। मगर अब प्रबंधन के सामने बड़ी चुनौती यह है कि सर्जिकल, मेडिकल वार्डों में मरम्मत के समय वहां भर्ती मरीजों को कहां शिफ्ट करें। इसके लिए प्रबंधन जोड़-तोड़ में जुटा है।

करीब 1.11 करोड़ की लागत से मरम्मत का कार्य हो रहा है। क्योंकि पहले ही नई व पुरानी बिल्डिंग में हर जगह जोड़-तोड़ से ही काम चलाया जा रहा है। ऐसे में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना बड़ी परेशानी है।

बताया जा रहा है कि कुछ ट्रॉमा सेंटर तो कुछ को ईएनटी ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट करने की तैयारी है। बिना मरीजों को शिफ्ट किए इन वार्डों की मरम्मत करना मुश्किल कार्य है। इस कारण परेशानी है। दूसरी तरफ भवन में जहां समस्या है, वहां मरम्मत की जा रही है। दीवारों पर प्लास्तर करने के अलावा जो पिलर खराब हो गए, उनको भी दुरुस्त किया जा रहा है।

नई बिल्डिंग के वार्डों में टॉयलेट में ब्लॉक तक की समस्या भी है। टॉयलेट ब्लॉक होने से मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्योंकि उनमें बदबू भी आती है। इससे वहां भर्ती मरीजों को भी दिक्कत होती है। कई जगह तो टाइलें भी उखड़ने लगी हैं।

[ad_2]
Rewari News: मरम्मत शुरू, मरीजों को शिफ्ट करना बड़ी परेशानी

Rewari News: सर्दी में पशुओं को निमोनिया और सांस लेने में परेशानी  Latest Haryana News

Rewari News: सर्दी में पशुओं को निमोनिया और सांस लेने में परेशानी Latest Haryana News

Rewari News: वाहन की चपेट में आने से सांजरपुर की महिला घायल  Latest Haryana News

Rewari News: वाहन की चपेट में आने से सांजरपुर की महिला घायल Latest Haryana News