{“_id”:”678e98cea9c4a83e2e0d35d4″,”slug”:”will-support-the-person-who-takes-everyone-along-tajinder-pal-singh-narnol-news-c-17-rtk1032-585171-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति को देंगे समर्थन : तजिंदर पाल सिंह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-27तजिंदर सिंह।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
नारनौल। हरियाणा सिख प्रबंधक कमेटी के सदस्य पद पर चुनाव होने के बाद प्रधान पद के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। अब प्रधान पद के दावेदारों ने निर्वाचित सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है। इस बीच निर्दलीय जीते नारनौल के तजिंदर पाल सिंह ने क्षेत्र के लोगों का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। आजाद उम्मीदवार प्रधान पद के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उनका समर्थन धर्म, कर्म और सभी को साथ लेकर चलने वाले प्रधान पद के प्रत्याशी को रहेगा।
प्रबंधन कमेटी के चुनाव के तहत वार्ड नंबर 39 से नारनौल के तजिंदर पाल सिंह ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े और 580 मतों से विजयी रहे। हरियाणा गठन के बाद हरियाणा सिख प्रबंधन कमेटी के यह प्रथम चुनाव है। प्रबंधन कमेटी के चुनाव के तहत सदस्यों के चुनाव के लिए संपूर्ण हरियाणा प्रदेश में कुल 40 वार्ड बनाए गए थे। जिला महेंद्रगढ़ को वार्ड नंबर 39 में शामिल किया गया था। वार्ड नंबर 39 में महेंद्रगढ़ व नारनौल के अलावा गुरुग्राम, सोहना, बहादुरगढ, झज्जर, रेवाड़ी, बावल, और दादरी को भी शामिल किया गया था। वार्ड नंबर 39 में कुल 5 बूथ बनाए गए थे। नारनौल सहित संपूर्ण जिले में सिख समाज के लोगों के लिए बूथ नंबर 5 गुरु गोबिंद सिंह स्कूल में बनाया गया था। तजिंदर सिंह ने बूथ नंबर 5 पर पोल हुए कुल 1058 मतों में से 1024 मत प्राप्त कर जबरदस्त बढ़त हासिल की थी। उन्हें रेवाड़ी सहित अन्य बूथ पर भी अच्छे मत प्राप्त हुए। हरियाणा सिख प्रबंधन कमेटी के प्रधान पद के लिए मुकाबला अब रोचक हो गया है, इसलिए अब प्रधान पद की चाबी आजाद उम्मीदवारों के हाथ में है।
[ad_2]
सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति को देंगे समर्थन : तजिंदर पाल सिंह