in

तुर्किये के होटल में आग लगने से 10 की मौत: 32 लोग घायल; जान बचाने के लिए 11 मंजिला इमारत से कूदे लोग Today World News

तुर्किये के होटल में आग लगने से 10 की मौत:  32 लोग घायल; जान बचाने के लिए 11 मंजिला इमारत से कूदे लोग Today World News

[ad_1]

अंकारा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अभी तक होटल में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

उत्तर-पश्चिमी तुर्किये में एक स्की रिसॉर्ट के एक होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए। सरकारी न्यूज मीडिया TRT के मुताबिक बोलू राज्य के कर्तलकाया रिसोर्ट में आग लगने से भगदड़ मच गई। घबराहट के चलते दो लोग इमारत से कूद गए, जिसमें उनकी मौत गई।

अधिकारियों के मुताबिक रिसॉर्ट में स्थानीय समयानुसार रात में करीब 3:30 बजे लगी थी। इसने 11 मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे का पता चलते ही फायर फाइटर्स और रेस्क्यू वर्कर्स की टीम तुंरत मौके पर पहुंच गई।

आग लगने के बाद मची भगदड़

बोलू के गवर्नर अब्दुलअजीज आयडिन ने बताया कि इस होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। आग लगने की वजह के यहां भगदड़ मच गई। कुछ लोगों ने हड़बड़ी में चादर के जरिए खिड़की से उतरने की कोशिश की। अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। मामले की जांच जारी है।

गवर्नर ऑफिस के मुताबिक 30 दमकल गाड़ियां और 28 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए 267 इमरजेंसी वर्कर्स को तैनात किया। रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किये के पर्यटन और स्वास्थ्य मंत्री हादसे वाली जगह के लिए रवाना हो चुके हैं।

तुर्किये में स्कूल की छुट्टियां चल रही

​​​​​​​कार्तलकाया इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पहाड़ों पर स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। इस वक्त तुर्किये में स्कूल सेमेस्टर की छुट्टियां चल रही है। इस वजह से यहां मौजूद सभी होटल फुल हैं। एहतियात के तौर पर इस इलाके के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया है।

————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

तुर्किये में टेक ऑफ करते वक्त हॉस्पिटल से टकराया हेलिकॉप्टर:दो पायलट समेत 4 लोगों की मौत, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा

तुर्किये के मुगला प्रांत में रविवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में दो पायलट और एक डॉक्टर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मुगला के गवर्नर अब्दुल्ला एरिन ने AFP को बताया कि घने कोहरे की वजह से हेलिकॉप्टर पास ही मौजूद एक अस्पताल की चौथी मंजिल से टकरा गया। मामले की जांच अभी जारी है। यह खबर भी पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
तुर्किये के होटल में आग लगने से 10 की मौत: 32 लोग घायल; जान बचाने के लिए 11 मंजिला इमारत से कूदे लोग

मार्केट में जल्द एंट्री मारेगा Samsung Galaxy Tab S10 FE और रग्ड Tab Active 5 Pro! जानें डिटेल्स Today Tech News

मार्केट में जल्द एंट्री मारेगा Samsung Galaxy Tab S10 FE और रग्ड Tab Active 5 Pro! जानें डिटेल्स Today Tech News

चाय में लौंग और काली मिर्च डालने से क्या वाकई गर्म रहता है शरीर? ये रहा जवाब Health Updates

चाय में लौंग और काली मिर्च डालने से क्या वाकई गर्म रहता है शरीर? ये रहा जवाब Health Updates