[ad_1]
कुरुक्षेत्र। गत सप्ताह 54 किलो चूरापोस्त के साथ पकड़े गए कार चालक की निशानदेही पर टीम ने नशीला पदार्थ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी हुकम सिंह निवासी कर्र जिला बदायूं यूपी अपने खेत से चुराकर नशीला पदार्थ बेचता था। सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि उनकी टीम ने 31 जुलाई को एनएच-152-डी फ्लाईओवर के नीचे गश्त कर रही थी। गुप्त सूचना पर टीम ने दीपक कुमार निवासी समलहेड़ी जिला अंबाला व सुमित कुमार निवासी खानपुर जिला करनाल को कार सहित काबू किया था। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 54 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ था। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर पिहोवा में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आगामी कार्रवाई करते हुए टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई के लाइसेंस धारक आरोपी हुकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास है अफीम की खेती का लाइसेंस
सीआईए- दो के प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि आरोपी के पास जिला बदायूं यूपी में अफीम की खेती करने का लाइसेंस है। आरोपी अपने ही खेत से थोड़ा-थोड़ा करके डोडे चुराकर जमा करता था। बाद में आरोपी चुराए गए डोडा को डोडा पोस्त या चूरापोस्त के रूप में बेचता था। न्यायालय के आदेश से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
[ad_2]
Kurukshetra News: नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार