in

पंजाब सरकार के खजाने में आए 2500 करोड़: 7 हजार कंपनियों के आईजीएसटी रिवर्सल से आया पैसा, पहले दूसरे राज्यों के पास पड़ा था – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब सरकार के खजाने में आए 2500 करोड़:  7 हजार कंपनियों के आईजीएसटी रिवर्सल से आया पैसा, पहले दूसरे राज्यों के पास पड़ा था – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ।

पंजाब सरकार के खजाने को आर्थिक तंगी के बीच 2500 करोड़ रुपए मिले हैं। सरकार ने यह पैसा किसी संस्था से कर्ज या कोई संपत्ति को बेचकर नहीं कमाया है, जबकि यह पैसा 7000 फर्मों की आईजीएसटी रिर्वसल प्रक्रिया से हासिल हुआ है। जो कि पहले उचित प्रक्रिया न होने क

.

सरकारी खजाने को इन कंपनियों से आया पैसा

राज्य के कर विभाग की तरफ से जब सरकारी खजाने को मजबूती देने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। उसी दौरान यह चीज सामने आई थी। दिसंबर महीने में कुल सात हजार फर्मों में से 22 फर्म ऐसी मिली है। जिनकी तरफ आईजीएसटी रिवर्सल की पूरन प्रक्रिया न किए जाने से दूसरे राज्यों में करीब 1400 करोड़ पड़े थे। अकेले रेल कोच फैक्टरी से सरकारी खजाने में 687.69 करोड़ रुपए में आए है।

पावरकाम से 129.14 करोड़, नाभा पावर लिमिटेड से 89.50 करोड़, तलवंडी साबो थर्मल प्लांट से से 83.03 करोड, गोइंदबाल से 44.16 करोड़ रुपए प्राप्त हुए है। इसी तरह बठिंडा रिफाइनरी 80.14 करोड़ व ट्रास्को से 40.99 करोड़, फोर्टिस हेल्थ केयर 24.02 करोड़, कारगिल इंडिया 14.55 करोड मिले हैं। इसके अलावा कई ऐसे धार्मिक संस्थान व कंपनियां जिनसे पैसा आया है।

सीएम भगवंत मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा। (फाइल फोटो)

आर्थिक स्थिति सुधारने को चल रहे हैं कई प्रयास

पंजाब की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अक्टूबर महीने में सरकार की तरफ से सेवानिवृत आईआरएस अधिकारी अरविंद मोदी को वित्त विभा का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया था। इसके बाद पंजाब की आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे है। पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा का साफ कहना है कि पंजाब के खजाने को मजबूत करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कई कदम उठाए जा रहे है।

[ad_2]
पंजाब सरकार के खजाने में आए 2500 करोड़: 7 हजार कंपनियों के आईजीएसटी रिवर्सल से आया पैसा, पहले दूसरे राज्यों के पास पड़ा था – Punjab News

VIDEO : गुरुग्राम में रेहड़ी पटरी वालों ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

VIDEO : गुरुग्राम में रेहड़ी पटरी वालों ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन Latest Haryana News

Elon Musk’s Nazi salute: Musk raises eyebrows with salute gesture at Trump rally Today World News

Elon Musk’s Nazi salute: Musk raises eyebrows with salute gesture at Trump rally Today World News