in

ऑस्ट्रेलियन ओपन- वर्ल्ड नंबर-1 सिनर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे: गर्मी की वजह से अंपायर ने टाइमआउट लिया; सिनर के सर्विस से नेट गिरा Today Sports News

ऑस्ट्रेलियन ओपन- वर्ल्ड नंबर-1 सिनर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे:  गर्मी की वजह से अंपायर ने टाइमआउट लिया; सिनर के सर्विस से नेट गिरा Today Sports News
#

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Australian Open World Number 1 Sinner Reaches Quarter finals Dainik Bhaskar

मेलबर्न6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डिफेंडिंग चैंपियन सिनर ने होल्गर रूने को 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया।

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इटली के सिनर ने डेनमार्क के होल्गर रूने को 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया।

32 डिग्री सेल्सियस से अधिक टेम्परेचर में खेले गए इस मैच में अंपायर को मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा। बाद में सिनर की दमदार सर्विस से नेट गिर गया। जिससे खेल 20 मिनट रुका रहा।

सिनर की सर्विस की वजह से नेट गिर गया। बाद में नेट को रिपेयर किया गया।

सिनर की सर्विस की वजह से नेट गिर गया। बाद में नेट को रिपेयर किया गया।

सिनर को मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी रॉड लेवर एरिना में सोमवार को सिनर और 13वीं वरीयता प्राप्त रूने गर्मी से निपटने के लिये चेहरे पर ठंडा तौलिया को रखते दिखे। दोनों ने कई बार गर्दन पर पानी भी गिराया। तीसरे सेट में सिनर को 10 मिनट से ज्यादा लॉकर रूम में मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी। सिनर का सामना अब आस्ट्रेलिया के आठवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनाउर या अमेरिका के गैर वरीय एलेक्स मिचेलसन से होगा।

3 घंटे से ज्यादा समय तक चले इस मैच में सिनर बार-बार पानी से अपना चेहरा धोते दिखें। (फोटो- ऑस्ट्रेलियन ओपन)

3 घंटे से ज्यादा समय तक चले इस मैच में सिनर बार-बार पानी से अपना चेहरा धोते दिखें। (फोटो- ऑस्ट्रेलियन ओपन)

लोरेंजो सोनेगो भी क्वार्टर फाइनल में मेंस सिंगल्स में इटली के ही 55वीं रैंकिंग वाले लोरेंजो सोनेगो ने अमेरिकी लर्नर टीएन को 6-2, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी। अब उनका सामना अमेरिका के बेन शेल्टन से होगा। अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में नोवाक जोकोविच की टक्कर कार्लोस अल्काराज और अलेक्जेंडर ज्वेरेव की भिडंत टॉमी पॉल से होगी।

विमेंस सिंगल्स में एलिना स्वितोलिना जीतीं विमेंस वर्ग में यूक्रेन की 28वीं सीड एलिना स्वितोलिना ने 1-4 से पिछड़ने के बाद रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-1 से हराया। वह तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। स्वितोलिना का सामना अब 19वीं रैंकिंग वाली अमेरिका की मेडिसन कीस से होगा।

एलिना स्वितोलिना मैच जीतने के बाद सेलिब्रेट करती हुईं।

एलिना स्वितोलिना मैच जीतने के बाद सेलिब्रेट करती हुईं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन का इतिहास ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 1905 में शुरू किया था, जिसे पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ‘टेनिस ऑस्ट्रेलिया’ बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा।

साल का पहला ग्रैंड स्लैम है टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

—————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बने

ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए कप्तान बनाए गए हैं। वे केएल राहुल की जगह लेंगे। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान रह चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ऑस्ट्रेलियन ओपन- वर्ल्ड नंबर-1 सिनर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे: गर्मी की वजह से अंपायर ने टाइमआउट लिया; सिनर के सर्विस से नेट गिरा

Trump’s return adds new twist to Western firms’ Russia exit dilemma Business News & Hub

Trump’s return adds new twist to Western firms’ Russia exit dilemma Business News & Hub

कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट Today Tech News

कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट Today Tech News