{“_id”:”678d3f23bbee7cb1220d19c2″,”slug”:”a-young-man-died-due-to-drug-overdose-hisar-news-c-21-hsr1007-548438-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: नशे की ओवरडोज से युवक की जान गई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 19 Jan 2025 11:36 PM IST
हिसार। नशे की ओवरडोज से युवक विक्रम (28) की मौत हो गई। रविवार सुबह आजाद नगर थाना पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
Trending Videos
स्याहड़वा निवासी अजीत सिंह का बेटा विक्रम खेतीबाड़ी करता था। उसे नशे की लत थी। शनिवार सुबह वह घर से बाहर गया था और दोपहर में बेहोशी की हालत में घर आया। आते ही कमरे में जाकर सो गया। शनिवार रात करीब 8:30 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंं ज्यादा नशा करने के कारण उसके मौत की पुष्टि हुई है। विक्रम शादीशुदा था और उसको एक बेटी है। जांच अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि ज्यादा नशा करने के कारण विक्रम की मौत हुई है।
[ad_2]
Hisar News: नशे की ओवरडोज से युवक की जान गई