{“_id”:”678c0b8457cf75a2be0f708c”,”slug”:”there-is-no-love-room-in-the-railway-station-and-mini-secretariat-rohtak-news-c-17-roh1020-583937-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: रेलवे स्टेशन, लघु सचिवालय में नहीं है वात्सल्य कक्ष”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रोहतक बस स्टैंड पर बनाया गया बेबी फीड सेंटर। संवाद
#
रेलवे स्टेशन, लघु सचिवालय व अन्य स्थानों पर फिलहाल वात्सल्य कक्ष की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं, बस स्टैंड परिसर स्थित शिशु देखभाल कक्ष माताओं को राहत पहुंचाने वाला साबित हो रहा है। यहां वे भूख से व्याकुल अपने शिशु को बगैर झिझक दूध पिला सकती हैं। संवाद न्यूज एजेंसी टीम ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों का जायजा लिया तो यह सच सामने आया।
Trending Videos
शहर के रेलवे स्टेशन, लघु सचिवालय परिसर व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अपने शिशु के साथ पहुंचीं महिलाओं से बात की गई। सार्वजनिक स्थल पर अपने बच्चे को दूध पिलाने को लेकर उन्होंने अपनी विवशता साझा की। कहा कि यहां ऐसी जगह नहीं है, जहां बैठकर अपने बच्चे को दूध पिला सकें। हर ओर लोगों की भीड़ है। इस कारण बच्चे को दूध पिलाने में संकोच करना पड़ रहा है, जबकि बस स्टैंड पर मातृशक्ति ने वहां की इस सुविधा को लेकर राहत महसूस की। उन्होंने रोडवेज प्रशासन की इस सौगात को सराहा।
न्यू बस स्टैंड पर 8 मार्च 2024 को शिशु देखभाल कक्ष का उद्घाटन किया गया था। महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए रोडवेज ने यह अनूठी पहल की थी। यहां बैठने के लिए सोफे लगाए गए हैं, साथ ही पंखे भी लगाए गए हैं। इस सुविधा से डिपो परिसर में महिलाओं को काफी फायदा मिल रहा है।
[ad_2]
Rohtak News: रेलवे स्टेशन, लघु सचिवालय में नहीं है वात्सल्य कक्ष