[ad_1]
IIT मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि का एक वीडियो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें वह गोमूत्र के फायदे के बारे में बात कर रहे हैं. एक वीडियो में वह कहते हैं कि तेज बुखार में गोमूत्र पीने से फिवर एकदम ठीक हो गया. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सच में गोमूत्र पीने से फायदे होते हैं? आइए इस बारे में विस्तार से जानें इसके फायदे और नुकसान. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्टर वी. कामकोटि 15 जनवरी 2025 को मट्टू पोंगल के दिन ‘गो संरक्षण शाला’ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में वह गायों की देसी नस्ल और ऑर्गेनिक खेती के महत्व के बारे में बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इसके फायदे के बारे में विस्तार से बात किया.
गोमूत्र के फायदे और नुकसान
ICAR-भारतीय पशु चिकित्सा रिसर्च इंस्टिट्यूट (IVRI) की रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गाय नहीं भैंस का मूत्र ज्यादा प्रभावी है. आईवीआरआई में पीएचडी कर रहे छात्रों के साथ संस्थान के भोज राज सिंह के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में पाया कि गायों और सांडों के मूत्र में एस्चेरिचिया कोलाई की उपस्थिति के साथ करीब 14 प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं जो पेट में संक्रमण का कारण बन सकते हैं, इसलिए किसी को भी सीधे इससे बचना चाहिए.
इन छात्रों की यह रिपोर्ट ऑनलाइन रिसर्च वेबसाइट रिसर्चगेट में प्रकाशित हुई है. महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, गाय, भैंस और मनुष्यों के 73 मूत्र के नमूनों के एनालिसिस से पता चलता है कि भैंस के मूत्र में जीवाणुरोधी गतिविधि गायों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर थी.
दिल से जुड़ी बीमारी: गाय के मूत्र से मंदनाड़ी, क्षिप्रहृदयता और रक्तचाप पर द्विध्रुवीय प्रभाव हो सकता है.
सांस संबंधी बीमारी: गाय के मूत्र से श्वसन गिरफ्तारी, श्वसन अवसाद और क्षिप्रहृदयता हो सकती है.
गोमूत्र पीने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी
गाय के मूत्र से तपेदिक, ब्रुसेलोसिस, लेप्टोस्पायरोसिस और साल्मोनेलोसिस जैसी बीमारियां फैल सकती हैं.
नहीं की जा सकती है गौमूत्र की सिफारिश
उन्होंने कहा हमने स्थानीय डेयरी फार्मों से तीन प्रकार की गायों साहीवाल, थारपारकर और विंदावानी (क्रॉस ब्रीड) के नमूने इकट्ठे किए साथ ही भैंस और मनुष्यों के नमूने भी लिए गए. जून और नवंबर 2022 के बीच किए गए रिसर्च से ये निष्कर्ष निकला कि स्वस्थ्य व्यक्तियों के मूत्र से बड़ा अनुपात संभावित रोगजनक बैक्टीरिया ले जाता है.
यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत
उन्होंने कहा, हालांकि हमारी रिसर्च में जो प्रमुख बात पता चली वह यह है कि किसी भी स्थिति में मनुष्यों के लिए गौमूत्र की सिफारिश नहीं की जा सकती है. रिर्सचर ने ये भी दावा किया, गौमूत्र को जीवाणुरोधी कहा जाता है लेकिन यह बात सच नहीं है, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी यह टिप्पणी गौमूत्र के लिए नहीं है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
गौ मूत्र पीने से क्या वाकई ठीक हो सकता है तेज बुखार? जान लीजिए इसके फायदे और नुकसान