{“_id”:”678d42bf0bb8032b84028802″,”slug”:”accused-of-theft-from-private-hospital-arrested-case-registered-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-128044-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: निजी अस्पताल से चोरी का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीसीटीवी में कैद मोबाइल चोरी का आरोपी। संवाद – फोटो : सूखमपुर गांव के सामने से निकला आरओबी।
टोहाना। पुलिस ने रतिया रोड स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ का मोबाइल फोन और नकदी चोरी के आरोपी को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया मोबाइल और नकदी पुलिस ने बरामद कर ली है। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
वार्ड-11 निवासी प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि वह निजी अस्पताल में काम करते हैं। वहां उनकी रात्रि ड्यूटी है। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर की रात करीब सवा एक बजे वह अस्पताल में सोए थे। उन्होंने चार्जिंग पर लगाकर अपना फोन काउंटर पर रखा था। सुबह करीब पांच बजे देखा कि उनका मोबाइल गायब मिला। इसके कवर में 1,500 रुपये भी रखे थे।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के प्रसूति कक्ष से 15-20 सिरिंज भी गायब हैं। सीसीटीवी जांचने पर पता चला कि किला मोहल्ला निवासी चंद्रप्रकाश ने यह चोरी की है। जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रियांशु का मोबाइल, नकदी और सिरिंज चोरी करने के मामले में आरोपी चंद्रप्रकाश को काबू कर मोबाइल और नकदी बरामद कर ली गई है।