{“_id”:”678cde0bfa0b43bd6c0aa284″,”slug”:”former-cm-hooda-taunts-government-in-rohtak-bjp-is-removing-skilled-workers-by-promising-2-lakh-jobs-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: रोहतक में पूर्व सीएम हुड्डा का सरकार पर तंज, 2 लाख नौकरी देने का वादा कर कौशल कर्मियों को हटा रही BJP”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा – फोटो : संवाद
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ झूठ फैलाया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो कौशल निगम को खत्म कर देगी। जबकि कांग्रेस ने कौशल कर्मियों को पक्का करने का वादा किया था। दो लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा कौशल निगम के कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है। हुड्डा रविवार को रोहतक पहुंचे और पूर्व मंत्री सुभाष बतरा के पिता पीके चंद्र बतरा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि भर्तियों के इंतजार में बेरोजगार युवाओं की उम्र निकल रही है, लेकिन सरकार सीईटी तक नहीं करवा रही है। हर बार की तरह सरकार तारीख पर तारीख दे रही है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कौशल निगम को खत्म करके सभी कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी कौशल कर्मियों को नियमित करने और उचित वेतन बढ़ोतरी का वादा किया था, लेकिन चुनाव के बाद भाजपा के झूठ की सच्चाई सबके सामने आ गई। अपने ही वादे से मुकरते हुए भाजपा ने सरकार बनते ही कौशल निगम कर्मियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया। एक-एक करके हर विभाग से सरकार ने कौशल निगम कर्मियों की छंटनी शुरू कर दी है। कच्ची नौकरी और न्यूनतम वेतन के सहारे गुजर-बसर कर रहे कर्मियों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत लगे 16000 कर्मियों के साथ भी अन्याय किया है। सरकार ने उनकी वेतन वृद्धि और अन्य लाभ देने के फैसले पर भी रोक लगा दी है। एक-एक करके भाजपा सभी वर्गों को अपने निशाने पर ले रही है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करती है, उसे असल में जनसरोकार से कोई वास्ता नहीं है।
हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में चुनाव में जाकर भाजपा के नेता बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। जबकि उन्हें बताना चाहिए कि हरियाणा में जो वादे करके भाजपा ने सरकार बनाई है, उन वादों का क्या हुआ? आज उन वादों के विपरीत भाजपा काम क्यों कर रही है। इस मौके पर शहर से विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा व अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Haryana: रोहतक में पूर्व सीएम हुड्डा का सरकार पर तंज, 2 लाख नौकरी देने का वादा कर कौशल कर्मियों को हटा रही BJP