अंबाला सिटी। शिक्षा विभाग की ओर से करवाई गई मिशन बुनियाद परीक्षा लेवल वन का परिणाम जारी हो गया। जिले में राजकीय स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ने वालों ने 3925 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 1074 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
इनमें 613 लड़कियां और 461 लड़के शामिल रहे। अब यह विद्यार्थी 28 जनवरी को होने वाली मिशन बुनियाद लेवल टू की परीक्षा में बैठेंगे। मिशन बुनियाद के अंतर्गत, नौंवी और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच में एक स्वतंत्र, सकारात्मक और प्रतिस्पर्धी भावना बढ़ाना, ताकि वह अपने आगामी जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें। जिले में पांच बुनियाद केंद्र राजकीय स्कूलों में चल रहे हैं। इन केंद्र में नौवीं और दसवीं कक्षा की पढ़ाई के साथ ही जेईई और सुपर-100 की प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी करवाई जाती है।
किलोमीटर के हिसाब से मिलेगा किराया
जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूजा भारद्वाज ने बताया कि बीते दिनों मिशन बुनियाद लेवल वन की परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा में जिले में 3925 में से 1074 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अब यह विद्यार्थी 28 जनवरी को लेवल टू की परीक्षा देंगे। इसके उपरांत ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा और सात अप्रैल से बैच शुरू होगा। यह विद्यार्थी मिशन बुनियाद केंद्र पर दो वर्ष के लिए पढ़ाई करेंगे। इस केंद्र पर पढ़ाई के लिए आने-जाने के लिए विद्यार्थियों को किलोमीटर के हिसाब से किराया भी दिया जाता है।
जानिए किस खंड में कितने विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
खंड उत्तीर्ण विद्यार्थी
अंबाला वन 239
अंबाला टू 235
बराड़ा 184
नारायणगढ़ 166
साहा 121
शहजादपुर 129
जिले में ये बच्चे रहे टॉप तीन
शहजादपुर खंड के राजकीय मिडिल स्कूल मुकुंदपुर की मानवी ने 100 अंक, खंड टू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बीसी बाजार की खुशी ने 97 अंक, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर की रानी ने 95 अंक प्राप्त किए।
इन स्कूलों के विद्यार्थी सबसे ज्यादा उत्तीर्ण
बराड़ा खंड के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बराड़ा से 35, खंड टू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुल्तानपुर से 21, नारायणगढ़ खंड के राजकीय मिडिल स्कूल काला अंब से 17 और खंड वन के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पुलिस लाइन से 17 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
आगे ऐसा रहेगा शेड्युल
लेवल टू की परीक्षा-28 जनवरी
लेवल टू परीक्षा का परिणाम-7 फरवरी
लेवल तीन परीक्षा एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम-11 फरवरी
लेवल तीन का परिणाम-20 मार्च
काउंसलिंग-25 मार्च
बैच शुरू-7 अप्रैल