{“_id”:”678d560c8c107139a30844e7″,”slug”:”street-lights-extinguished-in-bawanikheda-goods-being-stolen-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-128803-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बवानीखेड़ा में बुझी स्ट्रीट लाइट, चोरी हो रहा सामान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बवानीखेड़ा में खराब पड़ी लाइट।
बवानीखेड़ा। कस्बे में लगी स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट पिछले एक साल से बंद पड़ी हैं। लाइट बंद होने के कारण चोर अंधेरे का फायदा उठा कर सामान चोरी कर रहे हैं। इससे कस्बावासियों में रोष है।
Trending Videos
कस्बावासी रवि, विनोद, सोनू, अशोक, पवन, धर्म सिंह, मुकेश जांगड़ा ने बताया कि कस्बे में स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद हैं। स्ट्रीट लाइटें बंद रहने से हांसी-भिवानी मुख्य मार्ग और बाजारों में सड़कों पर अंधेरा रहता है। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात को दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। चोर भी सक्रिय हैं। बताने के बावजूद नगर पालिका स्ट्रीट लाइटों को ठीक नहीं करा रही है।
शहर के लोगों का कहना है कि शाम होते ही शहर की सड़कों और मोहल्लों में अंधेरा छा रहा है जबकि नगर पालिका हर वर्ष स्ट्रीट लाइट के रखरखाव पर लाखों रुपये खर्च करती है। इसके बावजूद शहर में करीब 60 फीसदी स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। कस्बावासियों ने नगर पालिका प्रशासन से स्ट्रीट लाइटों को जल्द ठीक करवाने की मांग की है। कस्बा वासियों ने बताया कि स्ट्रीट लाइटों सुधारने के लिए वह विधायक कपूर वाल्मीकि से भी मिलेंगे।
[ad_2]
Bhiwani News: बवानीखेड़ा में बुझी स्ट्रीट लाइट, चोरी हो रहा सामान