{“_id”:”678d4170a09006a38c0d1bff”,”slug”:”police-recovered-270-lakh-pills-from-the-car-sirsa-news-c-128-1-svns1027-131769-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: पुलिस ने कार से बरामद कीं 2.70 लाख गोलियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा। डीएसपी संदीप कुमार व ड्रग्स कंट्रोलर सुनील कुमार कार्रवाई करते हुए। पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। शहर थाना पुलिस ने शहर की हरि विष्णु कॉलोनी क्षेत्र से एक कार से 2.70 लाख गोलियां बरामद की हैं। बरामद गोलियां में 2.16 लाख टेपेंटाडोल और 54 हजार प्रेगाबलीन कैप्सूल शामिल हैं। ड्रग्स विभाग के अधिकारियों की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
मेडिकल नशा बेचने वालों पर सिरसा पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। तीन दिनों के अंदर पुलिस की विभिन्न टीमों ने नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली करीब 3.60 लाख गोलियां बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरि विष्णु काॅलोनी से कार सवार मंगत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी बुढाभाना को काबू किया। पूछताछ करने पर चालक मंगत सिंह ने बताया कि कार के अंदर दीप ट्रेडर्स मेडिकल एजेंसी भारत नगर सिरसा के मालिक हरविंद्र पुत्र भोला सिंह की दवाइयां हैं। इसके बाद हरविंद्र सिंह निवासी भारत नगर सिरसा और ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर सुनील कुमार को मौका पर बुलाया गया। ड्रग कंट्रोलर ने कार में रखी 12 पेटियों की जांच की तो 9 पेटियों में टेपेंटाडोल गोलियां और तीन पेटियों में प्रेगाबलीन कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त गोलियों व कैप्सूल ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर को सौंपी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में जिला पुलिस ने 3 लाख 60 हजार 735 गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं। इनमें बड़ी मात्रा में वैकल्पिक तौर पर नशे के लिए प्रयोग होने वाली गोलियां हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस व आमजन के सहयोग से नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Sirsa News: पुलिस ने कार से बरामद कीं 2.70 लाख गोलियां