[ad_1]
अमेरिका में TikTok की सर्विस फिर से शुरू हो गई है. निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सोमवार को शपथ लेने के बाद ऐप की एक्सेस का मूल्यांकन करेंगे. अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक रैली में ट्रंप ने कहा कि TikTok को बचाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. अमेरिका इसे चलाने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर चाहता है. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
TikTok को क्यों बैन किया गया था?
अमेरिका में करीब 17 करोड़ लोग इस ऐप को यूज करते हैं. TikTok का मालिकाना हक चीनी कंपनी ByteDance के पास है. कंपनी पर आरोप लगा था कि वह अमेरिकी यूजर्स का डेटा चीनी सरकार के साथ शेयर कर रही है और यह अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा है. इसे देखते हुए TikTok पर बैन लगाया गया था. यह बैन 19 जनवरी को लागू हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद ऐप की सर्विस बहाल होनी शुरू हो गई.
TikTok ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
TikTok ने अपने बयान में ट्रंप का धन्यवाद करते हुए कहा कि ट्रंप के प्रयासों के कारण वह अमेरिका में अपनी सर्विस दोबारा शुरू कर पाई है. ट्रंप के करीबी और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने भी ऐप पर बैन को गलत बताते हुए इसकी निंदा की थी. मस्क ने कहा कि TikTok पर बैन लगाना अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है. इसके साथ ही एक्स पर बैन के लिए चीन की निंदा भी की.
क्या है आगे का रास्ता?
ट्रंप ने कहा कि वह इस आदेश के लागू होने का समय बढ़ा रहे हैं ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी समझौते पर पहुंचा जा सके. उन्हें यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि इस ऐप के मालिकाना हक में अमेरिका की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हो. इसके लिए उन्होंने ज्वाइंट वेंचर का सुझाव दिया है. साथ ही उन कंपनियों पर किसी तरह की कार्रवाई न करने का भी आश्वासन दिया है, जिन्होंने TikTok को बैन से बचाने की कोशिशें की थीं.
ये भी पढ़ें-
कमाल! Jio से सस्ते प्लान में दोगुना डेटा और अन्य बेनेफिट दे रही यह कंपनी, चेक करें डिटेल
[ad_2]
इस देश में फिर से शुरू हुई TikTok की सर्विस, इस वजह से लगा था बैन, जानें पूरा मामला