[ad_1]
लुदास रोड पर सर्च अभियान चलाते वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी।
हिसार। जिले के आसपास गांवों में तेंदुआ होने की आशंका बताई जा रही है, मगर अभी तक जांच में वन्य प्राणी विभाग को कहीं भी तेंदुआ होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि विभाग की ओर से रविवार को एचएयू कैंपस, लुदास रोड और लुवास गांव के आसपास सर्च अभियान चलाया। अभियान में विभाग के कर्मचारियों के अलावा जीव रक्षक भी शामिल रहे।
वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्ट दिनेश जांगड़ा ने बताया कि अभी तक हमारे पास जितनी भी कॉल आई है, सभी झूठी मिली हैं। डायल 112 पर फोन कर परेशान किया जा रहा है। ऐसे में अब विभाग अलर्ट हो गया है। झूठी शिकायत देने पर व्यक्ति पर अब विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। वहीं, रविवार को जाखोद खेड़ा गांव से सूचना मिली थी कि एक नीलगाय पागल हो गई है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीलगाय को काबू किया, लेकिन रेबीज होने के कारण उसकी मौत हो गई।
[ad_2]
Hisar News: तेंदुआ होने की आशंका पर सर्च अभियान चलाया, झूठी शिकायत पर होगी कार्रवाई


