{“_id”:”678d50fda1d0fa435805a130″,”slug”:”in-cricket-gopalwas-team-a-defeated-b-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-130194-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: क्रिकेट में गोपालवास टीम ए ने बी को हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव गोपालवास में समाजसेवी महादेव बलाली खिलाड़िय़ों को सम्मानित करते हुए।
बाढड़ा (चरखी दादरी)। गांव गोपालवास में शहीद भगत सिंह युवा क्लब की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मानव सहायता फाउंडेशन के संयोजक समाज सेवी महादेव बलाली पहुंचे। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में गोपालवास टीम ए ने बी टीम को हराया।
Trending Videos
महादेव बलाली ने कहा कि जीत का अपना महत्व होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए और हमेशा खेल नियमों का पालन करना चाहिए। हार- जीत की परवाह किए बिना अपने बेहतर खेल पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त हो रही हैं।
खेल हमें जीवन में अनेक अवसर प्रदान कर रहे हैं। खेल से व्यक्ति में नेतृत्व की भावना का विकास होता है। उन्होंने मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है। खिलाड़ी को नशे से बचकर रहना चाहिए।
उन्होंने सरकार से इस क्षेत्र में खेल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की। विजेता टीम को महादेव बलाली ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सरपंच प्रदीप गोपालवास, सरपंच महेश कादमा, सरपंच सचिन बड़राई, रामकुमार नंबरदार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: क्रिकेट में गोपालवास टीम ए ने बी को हराया