{“_id”:”678d4304ded9e3377a07185f”,”slug”:”even-after-the-directors-instructions-the-x-ray-facility-could-not-be-started-at-night-it-closes-at-eight-oclock-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128052-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: रात को शुरू नहीं हो पाई एक्सरे सुविधा, 8 बजे हो जाती है बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में रविवार को बंद एक्सरे कक्षसंवाद – फोटो : स्रोत:व्यापार मंडल
फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल में चार रेडियोग्राफर होने के बावजूद रात को एक्सरे सुविधा मरीजों को नहीं दी जा रही है। सुबह 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक दो शिफ्टों में ही एक्सरे कक्ष खुल रहा है।
Trending Videos
एनएचएम निदेशक डॉ. विरेंद्र यादव ने नागरिक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रबंधन को तुरंत प्रभाव से रात को एक्सरे सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में उन्होंने रिपोर्ट भी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद अभी तक यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि इमरजेंसी में रेडियोग्राफर रात को ऑन कॉल रहते हैं।
नागरिक अस्पताल में पहले एक्सरे के लिए रेडियोग्राफर के सभी पद खाली पड़े थे। लेकिन पिछले दिनों स्थायी भर्ती के बाद अस्पताल को चार रेडियोग्राफर मिल गए। बताया जा रहा है कि दो रेडियोग्राफर सुबह की शिफ्ट और एक रेडियोग्राफर शाम की शिफ्ट में ड्यूटी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक रेडियोग्राफर की ड्यूटी स्टोर में लगाई हुई है। ऐसे में अभी तक रात की शिफ्ट शुरू नहीं की गई है।
– रोजाना होते है 80 से 100 मरीजों तक के एक्सरे
नागरिक अस्पताल में ऑर्थो सर्जन और टीबी रोग विशेषज्ञ भी हैं। ऐसे में अस्पताल में रोजाना 80 से 100 मरीजों के एक्सरे होते हैं। अस्पताल में डिजिटल रंगीन एक्सरे की सुविधा मौजूद है। यहां से ऑनलाइन ही डॉक्टर को रिपोर्ट ओपीडी में भेजी जाती है।
– रविवार को भी बंद रहता है एक्सरे कक्ष
नागरिक अस्पताल में फिलहाल स्थिति ये भी है कि एक्सरे कक्ष रविवार को बंद रहता है। ऐसे में इमरजेंसी में घायलों को एक्सरे के लिए निजी सेंटरों पर या फिर अग्रोहा मेडिकल जाना पड़ रहा है।
–
रात को ऑन कॉल एक्सरे सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके अलावा जो व्यवस्था होगी वह करने प्रयास करेगा।