{“_id”:”678d439586be5c021f0d5dc2″,”slug”:”shopkeepers-and-drivers-were-troubled-by-the-mud-on-the-road-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-128056-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: सड़क पर जमी मिट्टी से दुकानदार और वाहन चालक हुए परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रतिया रोड के ऊपर जमी हुई मिट्टी : संवाद
रतिया। फतेहाबाद रोड पर सड़क निर्माण कार्य करने के बाद पड़ी हुई मिट्टी से दुकानदारों के अलावा आने जाने वाले राहगीर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों की शिकायत दिए जाने के बाद ठेकेदार ने रोड से मिट्टी साफ करने का कार्य तो शुरू किया गया लेकिन अभी भी काफी मिट्टी पड़ी हुई है।
Trending Videos
दुकानदार हरविंदर सिंह, गोविंद, पप्पू, राजू तथा अन्य ने बताया कि दो महीने पहले फतेहाबाद रोड पर सड़क का निर्माण कार्य किया गया था। निर्माण के बाद सड़क के ऊपर मिट्टी लगाकर पानी डाला गया था ताकि सड़क मजबूत हो सके। उसके बाद ठेकेदार द्वारा रोड के ऊपर पड़ी हुई मिट्टी को नहीं उठाया गया। जिस कारण सारा दिन धूल व मिट्टी उड़ती रहती है।
दुकानदारों का कहना है कि इस बारे में कई बार वे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। वहीं, उपमंडल अधिकारी संदीप सचदेवा ने बताया कि ठेकेदार को रोड के ऊपर पड़ी मिट्टी साफ करने के निर्देश दिए हैं।