{“_id”:”678d0a3c941301635601a358″,”slug”:”shortage-of-medicines-in-homeopathic-opd-of-civil-hospital-rohtak-news-c-17-roh1020-584276-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: नागरिक अस्पताल के होम्योपैथिक ओपीडी में दवाइयों का टोटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
19सीटीके02..नागरिक अस्पताल के होम्योपैथ की ओपीडी में रखी दवा। अमर उजाला
रोहतक। नागरिक अस्पताल के होम्योपैथिक की ओपीडी में अक्सर दवाइयों का टोटा रहता है। थायरॉइड की दवा तो जबसे यहां ओपीडी स्थापित हुई तभी से नहीं है। इसके अलावा त्वचा, हड्डी रोग की भी दवाइयां भी उपलब्ध नहीं है। मरीजों को दवाइयां बाजार से खरीदनी पड़ रही है। कई जरूरतमंद मरीजों को यहां चिकित्सक अपनी जेब से दवा का खर्चा उठा रहे हैं।
Trending Videos
#
नागरिक अस्पताल की होम्योपैथिक की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 50 मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें कई मरीजों को सर्दी, खांसी, जुकाम आदि की दवा तो मिल गई लेकिन कई जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हुईं। चिकित्सक की ओर से परामर्श की हुई त्वचा संबंधी व अन्य रोगों की ज्यादातर दवा बाजार से उपलब्ध हो पा रही है। इसके कारण मरीज परेशान रहते हैं। इसमें ज्यादा समस्या उन मरीजों को आती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं।
बीते दो माह पहले भी खत्म हुई थी कई दवाएं
दो माह पूर्व भी कई दवाएं होम्योपैथ की ओपीडी में उपलब्ध नहीं थी। इसके कारण मरीजों को बाजार से दवा लेनी पड़ रही थी। इसके बाद पहुंचीं दवाइयां भी माह भर में समाप्त हो गई। दवा खत्म होने से दूरदराज से आने वाले जरूरतमंद मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है।
————–
वेयर हाउस से दवा का स्टाॅक तत्काल रिलीज किया जाएगा। दवा की कमी नहीं है। मरीजों को हर दवा उपलब्ध है। डिमांड के अनुसार दवाओं की खेप औषधालयों में नियमित भेजी जाती है।
-डॉ. ईशा, जिला आयुर्वेद अधिकारी
#
[ad_2]
Rohtak News: नागरिक अस्पताल के होम्योपैथिक ओपीडी में दवाइयों का टोटा