in

Jind News: वार्ड नंबर दो में रास्ते को लेकर विवाद, नपा ने कराई निशानदेही haryanacircle.com

Jind News: वार्ड नंबर दो में रास्ते को लेकर विवाद, नपा ने कराई निशानदेही  haryanacircle.com

[ad_1]


17जेएनडी29: मौके पर बना हुआ कमरा। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सफीदों। नगर के वार्ड नंबर दो में गली के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को निशानदेही करवाई।

नगर पालिका की ओर से तहसीलदार सफीदों को पत्र भेजकर अनुरोध किया गया था कि खसरा नंबर 502 जमाबंदी वर्ष 2019-20 अनुसार नगर पालिका सफीदों की मलकियत है। जमाबंदी अनुसार 0 कनाल 16 मरले का गैर मुमकिन रास्ता है। खसरा नंबर 502 नगर पालिका सफीदों की मलकियत है और नगर पालिका सफीदों के अर्न्तगत आती है। इस जमीन की निशानदेही करवाई जाए। जिसके बाद तहसीलदार सफीदों के आदेशों पर काननूगो संजय के नेतृत्व में एक टीम निशानदेही के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने मशीन के द्वारा निशानदेही करवाकर मौके पर निशान लगा दिए।

शिकायतकर्ता वार्ड नंबर दो निवासी राजेंद्र का कहना है कि उसके सहित अन्य लोग अपने मकानों व प्लाटों के रास्ते के लिए पिछले एक लंबे समय से भटक रहे है। इस जमीन के रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए है। इसके अलावा 11 फुट चौड़े रास्ते के बीच में एक कमरा भी बनाया हुआ है। यहां पर स्थित अपने प्लाटों में उसके सहित अनेक लोग मकान बनाना चाहता है लेकिन कब्जाधारी लोग प्लाटों के मालिकों को रास्ता नहीं दे रहे हैं। इस रास्ते की जमीन पर ना तो किसी को आने जाने दे रहे हैं और ना ही कोई दरवाजा व खिड़की लगाने दे रहे हैं। इन कब्जाधारियों के कारण कालोनी के काफी लोग भारी परेशान है। कब्जाधारी लोगों ने इस रास्ते की जमीन को अपने खेतों में मिला लिया है और अवैध रूप से खेती की जा रही है। इस मामले में वे पिछले करीब एक साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे है और अब जाकर इस जमीन की निशानदेही हुई है।

वर्जन

पालिका की ओर से निशानदेही का प्रार्थना पत्र तहसीलदार को गया था। तहसीलदार के आदेशों पर वे यहां निशानदेही के लिए पहुंचे थे। निशानदेही करके मौके पर निशान लगा दिए गए हैं। सारे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी जाएगी। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-संजय, कानूनगो सफीदों

[ad_2]

Jind News: घर में घुसकर की तोड़फोड़ व मारपीट  haryanacircle.com

Jind News: घर में घुसकर की तोड़फोड़ व मारपीट haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जिले के 36 पटवारियों पर भ्रष्टाचार का लगा आरोप  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जिले के 36 पटवारियों पर भ्रष्टाचार का लगा आरोप haryanacircle.com