{“_id”:”678bf70977eb837388081384″,”slug”:”special-train-should-be-run-for-mahakumbh-prayagrajlouds-voice-narnol-news-c-203-1-sroh1010-114586-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: महाकुंभ प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए… बुलंद की आवाज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:56- महाकुंभ के लिए गाड़ी चलवाने को लेकर ज्ञापन साैंपते दैनिक रेलयात्री महासंघ के स
महेंद्रगढ़। लोहारू-महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रेलमार्ग पर प्रयागराज में महाकुंभ मेला प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाने को लेकर दैनिक रेलयात्री महासंघ ने स्टेशन अधीक्षक निरंजन को रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
Trending Videos
महासंघ ने ज्ञापन की एक प्रति महाप्रबंधक जयपुर जोन, डीआरएम बीकानेर मंडल व उच्च अधिकारियों को भी भेजी हैं। महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने बताया कि लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी रेलमार्ग पर आज तक तीर्थ स्थानों के लिए कोई ट्रेन सुविधा नहीं हैं। अहीरवाल क्षेत्र और राजस्थान से करीब 15 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन इस रूट तीर्थ स्थानों पर आवागमन करते हैं, लेकिन रेलवे विभाग ने आज तक प्रतिदिन लंबी दूरी व तीर्थ स्थान की कोई ट्रेन सुविधा नहीं दे पाया हैं।
ट्रेन चलवाने के लिए कई बार रेलमंत्री, रेलवे के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर मांग कर चुके हैं। रेलवे उच्च अधिकारियों की हठधर्मिता, तानाशाही, भेदभाव के चलते इस रेलमार्ग पर दस साल में नई ट्रेन, विस्तार, ठहराव, समय परिवर्तन, फेरे बढ़ाना, स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई हैं। अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जा रहा है, लेकिन महेंद्रगढ़ रेलमार्ग पर प्रयागराज के लिए कोई ट्रेन सुविधा नहीं हैं।
दूसरे प्रदेश व शहरों में रेलवे मंत्रालय द्वारा स्पेशल महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल सैकड़ों ट्रेन संचालित किया गया है। महेंद्रगढ़ क्षेत्र के श्रद्धालु बस व अन्य वाहनों से महाकुंभ मेले में आने-जाने के लिए मोटी रकम देकर निजी वाहनों में जाने को मजबूर हैं। दो राज्यों की मांग के देखते लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी रेलमार्ग पर महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए। इस मौके पर अमित, दिनेश, विकास, राजेंद्र, सुनील, अभय सिंह, राजेश गुप्ता, संजय गोयल, विपिन, प्रवीन, रामकुमार, राधेश्याम, कृष्ण, बाबूलाल, मनोज, सतबीर, रतीपाल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महाकुंभ प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए… बुलंद की आवाज