{“_id”:”678bf2edf6c9c657ab092c66″,”slug”:”cash-and-mobile-phones-stolen-from-sbi-customer-service-centre-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-128013-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से नकदी व मोबाइल फोन चोरी, घटना कैमरे में कैद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसबीआई ग्राहक सेवाकेंद्र में चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद चोर। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
टोहाना। शहर के भूना रोड पर बने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाते हुए दो चोरों ने हजारों रुपये और मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई है।
वहीं दुकान मालिक भूना रोड निवासी गुरमीत ने सूचना शहर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। गुरमीत ने बताया कि उसकी भूना रोड पर एसबीआई बैंक के सामने दुकान बनी हुई है तथा बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र भी है। 17 जनवरी की रात को वह अपनी दुकान बंद करके गया था। जब वह 18 जनवरी को सुबह 9 बजे दुकान पर आया तो ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था।
जब जांच की तो दुकान से 15 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन चोरी मिला। चोरी की यह वारदात कैमरे में कैद हो गई। फुटेज देखने पर पता चला कि रात 12 बजकर 45 मिनट पर चोर दुकान के बाहर का गेट तोड़कर अंदर आए। चोरों ने अपने मुंह को ढका हुआ था इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि भूना रोड पर चोरी की वारदात को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।