[ad_1]
भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली, मिले जुले कॉर्पोरेट नतीजों और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने बाजार में दबाव बनाए रखा. इसके चलते, निफ्टी 23,203.2 और सेंसेक्स 76,619.33 के स्तर पर बंद हुए. लेकिन, बाजार के लिए आने वाला सप्ताह बेहद खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होगा और दुनियाभर में कई तरह के बड़े इवेंट्स हैं. चलिए, जानते हैं कि इन सभी का भारतीय शेयर बाजार पर कैसा असर होगा.
क्या रहेगा बाजार का रुख
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोमवार को बाजार खुलने के बाद पूरे सप्ताह सतर्क रुख अपनाएगा. घरेलू और वैश्विक कारक निवेशकों की रणनीति को प्रभावित करेंगे. रेलिगेयर के विशेषज्ञ अजीत मिश्रा ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि 20 जनवरी को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर निवेशकों की नजर रहेगी. इस दौरान संभावित व्यापारिक घोषणाओं का असर वैश्विक बाजारों पर पड़ सकता है.
वहीं, निफ्टी के लिए 22,700 का स्तर खास रहेगा. अगर निफ्टी 22,900 के ऊपर टिकता है तो बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशक बाजार में सतर्कता बरतते हुए सीमित दायरे में कारोबार करेंगे.
अगले सप्ताह के कई बड़े इवेंट्स
23 जनवरी को साप्ताहिक निफ्टी एक्सपायरी होगी, जबकि 24 जनवरी को HSBC मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा जारी किया जाएगा. 23 जनवरी को उपभोक्ता विश्वास डेटा और 24 जनवरी को S&P ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा जारी होगा. 21 जनवरी को ब्रिटेन का रोजगार डेटा जारी होगा. यूरोजोन 23 जनवरी को उपभोक्ता विश्वास और 24 जनवरी को मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा पेश करेगा. 20 जनवरी को चीन लोन प्राइम रेट्स की घोषणा करेगा. जापान 20 जनवरी को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन डेटा, 23 जनवरी को बिजनेस डेटा, और 24 जनवरी को महंगाई और ब्याज दरों पर फैसला सुनाएगा.
कॉर्पोरेट एक्शन और फंडरेजिंग पर फैसला
20 जनवरी को Nazara Tech फंडरेजिंग पर विचार करेगा. 21 जनवरी को Havells India के अंतरिम डिविडेंड के लिए अंतिम दिन होगा. 23 जनवरी को बैंक ऑफ इंडिया और IREDA फंडरेजिंग पर विचार करेंगे. इसके अलावा 20 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस में उद्घाटन होगा. 22 जनवरी को यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्डे भाषण देंगी. 23 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में वर्चुअल संबोधन देंगे.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण और कई बड़े इवेंट, अगला हफ्ता शेयर बाजार के लिए कैसा रहने वाला है?