[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। एक माह पूर्व हुई बुनियाद-1 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इस परीक्षा में जिले के 3242 विद्यार्थियों में से 1245 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 532 छात्र और 713 छात्राएं हैं।
बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा में राजकीय हाई स्कूल भागखेड़ा के विद्यार्थी सागर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना के विद्यार्थी वंश व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भौंगरा के विद्यार्थी सौरव ने संयुक्त रूप से 125 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा राजकीय मिडिल स्कूल कमाचखेड़ा की छात्रा अनामिका व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बडनपुर के विद्यार्थी शुभम ने संयुक्त रूप से 120 अंक प्राप्त किए। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बडनपुर के 22, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना की 20 छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं है।
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखां व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां के 17-17 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा 28 जनवरी को होगी, जिसका परिणाम सात फरवरी को जारी होगा। इसके बाद लेवल-3 की परीक्षा 11 फरवरी को होगी, जिसका परिणाम 20 मार्च को घोषित किया जाएगा। सात अप्रैल से बैच शुरू होने की संभावना है। मिशन बुनियाद के तहत विद्यार्थियों को 9वीं व दसवीं कक्षा में दो साल तक एकेडमिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इस समय जिले में मिशन बुनियाद के पांच केंद्र बने हुए हैं, जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुलाना व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों शामिल है, जहां लगभग 250 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
बाक्स..
बुनियादी लेवल-1 की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी
ब्लॉक उत्तीर्ण विद्यार्थी लड़के लड़कियां
अलेवा 119 42 77
जींद 214 83 131
जुलाना 176 80 96
नरवाना 230 99 131
पिल्लूखेड़ा 68 34 34
सफीदों 205 102 103
उचाना- 233 92 141
कुल- 1245 532 713
वर्जन
बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। जिले के 1245 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अब 28 जनवरी को बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा होगी। बुनियाद के तहत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।-रणधीर सिंह लोहान, जिला विज्ञान विशेषज्ञ।
[ad_2]
Rohtak News: बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा में जिले के 1245 विद्यार्थी उत्तीर्ण