[ad_1]
18जेएनडी14: सत्संग भवन वाली गली में भरा बारिश का पानी। संवाद
– फोटो : विकास भवन में बैठक के दौरान निर्देश देते सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र।
संवाद न्यूज एजेंसी
उचाना। राजेंद्र कॉलोनी में सत्संग घर के पास सड़क पर जलभराव से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोगों ने इस समस्या को दूर कराने की मांग की है। सत्संग भवन मार्ग से होकर लोग बैंक कॉम्प्लेक्स, गीता विद्या मंदिर स्कूल एवं शहर की तरफ आते-जाते हैं। अब लोगों को पानी से होकर या दूसरे रास्ते से आना-जाना पड़ता है। सुशील, राममेहर, अशोक, साहिल ने कहा कि यह सबसे पुरानी काॅलोनी है। नए सिरे से गली का निर्माण कराने की मांग की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। नपा सचिव विक्रमजीत ने कहा कि गलियों के निर्माण के टेंडर लगाए जा रहे हैं। किसी तरह की परेशानी लोगों को नहीं आने दी जाएगी।
[ad_2]
Rohtak News: सत्संग घर मार्ग पर जलभराव से परेशानी