[ad_1]
ट्रैफिक पुलिस द्वारा डीएसपी उमेद सिंह के नेतृत्व में शहर के कैंची चौक से निकलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया जिसके तहत वाहनों चालकों को रिफ्लेक्टर लगाकर चलने तथा नियमानुसार वाहन चलाने का की बात कही। इस दौरान डीएसपी उमेद सिंह व ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज दिलबाग सिंह सहित अनेक पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि लगातार बढ़ रहे कोहरे के चलते अनेक वाहन दूर से दिखाई नहीं देते जिससे हादसों का भय बना रहा है। इन हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से उन पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कैंची चौक से गुजरने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर उन्हें जागरूक किया है कि धुंध के समय में रिफ्लेक्टर लगे होने से सड़क हादसों को कम किया जा सकता है।
वहीं, उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो भी व्यक्ति अपने कागजात पूरे नहीं रखेगा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि कोहरे से बचाव के लिए सभी वाहन चालक अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए ताकि खुद की व दूसरे की जान सुरक्षित की जा सके। मनुष्य का जीवन अमूल्य है इसलिए वाहनों को कम गति से चलाएं।
[ad_2]


