{“_id”:”678b6fe71c13464c6c0b1885″,”slug”:”anti-corruption-bureau-arrested-je-of-panchayati-raj-department-on-charges-of-demanding-bribe-in-sirsa-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa: एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत मांगने के आरोप में पंचायती राज विभाग के JE को किया गिरफ्तार, पढ़ें रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी – फोटो : संवाद
विस्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार देर शाम को सिरसा में पंचायती राज विभाग के एक जेई को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेई ने पाइप लाइन का बिल पास करने के बदले में ढाणी खूहवाली के सरपंच से एक लाख हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमित बैनीवाल का कहना है कि आरोपी जेई लवीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि ढाणी खूहवाली में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई जानी थी। ढाणी खूहवाली के सरपंच ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि पाइन लाइन का बिल पास करने की एवज में पंचायती विभाग सिरसा का जेई लवीश कुमार निवासी बाटा कॉलोनी सिरसा पांच दिन से उससे एक लाख 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है।
इसके बाद एक लाख 10 हजार रुपये में बात तय हो गई तो सरपंच ओमप्रकाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा से की। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमित बैनीवाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी जेई लवीश कुमार को शुक्रवार शाम नई हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पाइन लाइन के पेंडिंग बिल मिले हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
[ad_2]
Sirsa: एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत मांगने के आरोप में पंचायती राज विभाग के JE को किया गिरफ्तार, पढ़ें रिपोर्ट