in

पहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी रिवील, 160km मैक्सिमम रेंज: प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया, पायलेट और 6 पैसेंजर बैठ सकेंगे Today Tech News

पहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी रिवील, 160km मैक्सिमम रेंज:  प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया, पायलेट और 6 पैसेंजर बैठ सकेंगे Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली7 मिनट पहलेलेखक: विक्रम अहिरवार

  • कॉपी लिंक

‘शून्य’ का मुकाबला मारुति सुजुकी की फ्लाइंग कार स्काई ड्राइव से रहेगा।

एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी ‘शून्य’ को रिवील कर दिया है। यह टैक्सी एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकती है, लेकिन इसे 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि ये 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी। शून्य फ्लाइंग टैक्सी से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैवल टाइम में काफी कमी आने की उम्मीद है। इसमें पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे।

प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया

कंपनी के को-फाउंडर शिवम चौहान ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह 2028 तक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से करेंगे। इसके बाद मुंबई, दिल्ली, नोएडा और पुणे जैसे शहरों में अपनी एयर टैक्सी सर्विस को एक्सपेंड करने की प्लानिंग है।

शून्य से एक ट्रिप की कीमत ओला-ऊबर की प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर रखने की प्लानिंग है। यात्री परिवहन के अलावा, उन्होंने शहरी क्षेत्रों में इमरजेंसी मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्री एयर एम्बुलेंस सर्विस शुरू करने की भी घोषणा की। को-फाउंडर शिवम चौहान से दैनिक भास्कर की पूरी बातचीत वीडियो में देखें…

भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर

भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर बेंगलुरु स्थित प्लेटफॉर्म ने इसका नाम रखा है। इसे अक्टूबर 2023 में एड्रियन श्मिट, राकेश गांवकर और शिवम चौहान ने इसे स्थापित किया था। सरला एविएशन ने शून्य को एयर टैक्सी सर्विस के लिए डिजाइन किया है। यह अधिकतम 680 किलोग्राम भार ले जा सकती है।

मारुति सुजुकी ने भी दिखाई फ्लाइंग कार, 2025 तक लाएगी

मारुति सुजुकी ने भी भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो में अपनी फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया है। ब्रांड अपनी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) के साथ मिलकर ये फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार बना रही है। कंपनी ने इसके लिए जापानी स्टार्टअप स्काईड्राइव के साथ पार्टनरशिप की है।

इसका इस्तेमाल शहरी इलाकों में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस के रूप में किया जा सकेगा। कंपनी भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग पर विचार कर रही है। कंपनी के ग्लोबल ऑटोमोबाइल प्लानिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर केंटो ओगुरा ने हाल ही में एक इवेंट में बताया था कि अगर हम मेक इंन इंडिया के तहत यहां आते हैं, तो फ्लाइंग कार निश्चित रूप से यहां सस्ती होगी।

मोटर और रोटर्स की 12 यूनिट के साथ इसे जापान में 2025 ओसाका एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। शुरुआत में तीन-पैसेंजर एडिशन की रेंज 15 किलोमीटर होगी। इसके बाद 2029 तक इसके दोगुनी होकर 30 किलोमीटर और उसके बाद 2031 तक 40 किलोमीटर होने की संभावना है।

भारत में 2 और कंपनियां कर रहीं एयर टैक्सी पर काम…

1. महिंद्रा अगले साल लाएगी भारत की पहली एयर टैक्सी

ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में X पर एक पोस्ट में कंफर्म किया था कि अगले साल तक भारत को उसकी पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी मिल जाएगी। उन्होंने एक प्रोटोटाइप मॉडल की फोटोज भी शेयर की है। इस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास की इनिशिएटिव कंपनी ePlane में तैयार किया जाएगा।

एयर टैक्सी टू-सीटर एयरक्राफ्ट जैसी होगी। यह फ्यूचर में पब्लिक को एयर ट्रैवल की सुविधा प्रदान करेगी। इसकी मैक्सिमम रेंज 200 किमी होगी। यह 160 किमी प्रति घंटे की क्रूजिंग एबिलिटी के साथ 200 किमी प्रति घंटे की एवरेज स्पीड से उड़ान भरेगी।

2. एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार, घर की छत से भी उड़ सकेगी

भारत में चेन्नई स्थित विनाटा एयरोमोबिलिटी कंपनी हाइब्रिड फ्लाइंग कार बना रही है। कंपनी का कहना है कि यह बिना किसी रनवे के घर की छत से भी उड़ान भर सकेगी। कंपनी ने पहली बार कार का मॉडल सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया था।

हाइब्रिड फ्लाइंग कार 120 kmph की टॉप स्पीड से 60 मिनट तक उड़ान भर सकती है। ये ग्राउंड लेवल से 3,000 फीट ऊंचाई तक उड़ सकती है। टू सीटर कार का वजन 1100 kg है, जो मैक्सिमम 1300kg वजन के साथ टेक ऑफ कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इसका रेंज 100 किलोमीटर तक है।

चीन की कंपनी XPeng और हुंडई ने भी बनाई फ्लाइंग कार

अमेरिका के लास वेगास में पिछले साल जनवरी में हुए साल के सबसे बड़े टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में चीनी कंपनी XPeng और हुंडई की एडवांस्ड एयर मोबिलिटी कंपनी सुपरनल ने अपनी फ्लाइंग कार शोकेज की थीं। इसके अलावा पाल-वी लिबर्टी और नेक्स्ट फ्यूचर आस्का भी अपनी फ्लाइंग कार डेवलप कर रही हैं।

1. चाइनीज कंपनी XPeng की फ्लाइंग कार

XPeng एयरो HT ने अपनी फ्लाइंग कार CES-2024 में पेश की थी। इसका 2025 में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन किया जाएगा। फुली-इलेक्ट्रिक पायलटेड एयरक्राफ्ट वर्टिकल टेकऑफ/लैंडिंग और कम ऊंचाई वाली उड़ानों में सक्षम है। ये मैनुअल और ऑटोनॉमस फ्लाइट मोड को सपोर्ट करता है। ​​​​

2. 2028 तक आगी हुंडई की इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी रिवील, 160km मैक्सिमम रेंज: प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया, पायलेट और 6 पैसेंजर बैठ सकेंगे

अमृतसर के आर्टिस्ट ने बनाई डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर:  कल बनने जा रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति, व्हाइट हाउस भेजना चाहता है तोहफा – Amritsar News Today World News

अमृतसर के आर्टिस्ट ने बनाई डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर: कल बनने जा रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति, व्हाइट हाउस भेजना चाहता है तोहफा – Amritsar News Today World News

Jio ने करोड़ों यूजर्स के लिए शुरू की VoNR सर्विस, Airtel-Vi की उड़ गई नींद – India TV Hindi Today Tech News

Jio ने करोड़ों यूजर्स के लिए शुरू की VoNR सर्विस, Airtel-Vi की उड़ गई नींद – India TV Hindi Today Tech News