[ad_1]
– कुछ दिन से लापता थी पत्नी, आरोपी को शक था कि पता होने के बावजूद नहीं बता रही साली
– पत्नी को ढूंढ़ने के बहाने घोघड़ीपुर फाटक के समीप ले गया, हादसा दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंका शव
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। घोघड़ीपुर फाटक के समीप सोमवार को रेलवे ट्रैक पर 10 वर्षीय बच्ची का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि जीजा ने ही साली से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी और ट्रेन हादसा दिखाने के लिए शव पटरी पर फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
मूल रूप से बिहार निवासी आरोपी ने मृत बच्ची की बहन से प्रेेम विवाह किया है। बच्ची की बहन की यह दूसरी शादी है। 22 जुलाई से बच्ची की बहन घर से लापता है। इसलिए आरोपी को शक था कि उसकी 10 वर्षीय साली जानती है कि उसकी बहन कहां गई है और बता नहीं रही है। वहीं आरोपी के एक अन्य महिला के साथ भी संबंध थे। आरोपी को यह भी शक था कि कहीं उसकी साली ने ही उसके संबंधों के बारे में अपनी बड़ी बहन को बता दिया होगा। इसी कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। इसी रंजिश में उसने यह वारदात की।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पहले बच्ची का रस्सी से गला घोंटा फिर बेरहमी से शरीर पर कई जगहों पर चाकू से वार किए। रेलवे ट्रैक पर बच्ची की ट्रेन से टांग कट गई थी। हालांकि मौके से बच्ची की टांग नहीं मिली है। आरोपी जीजा को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया जा सके।
पूरी रात शव के पास रहा आरोपी
मृत बच्ची मूल रूप से आगरा की रहने वाली है। उसके माता-पिता नहीं हैं। वह तीन बहनों में सबसे छोटी थी। करीब दो साल से वह अपने चाचा और बहन के साथ सिटी थाना क्षेत्र में रह रही थी। उसकी दूसरी बहन आरोपी के साथ पड़ोस में रहती थी। आरोपी रविवार दोपहर को साली को यह कहकर ले गया था कि उसकी बहन को ढूंढ़ते हैं। इसके बाद आरोपी ने किराने की दुकान से एक कोल्ड ड्रिंक खरीदी और फिर उसे घोघड़ीपुर फाटक के समीप एकांत में गन्ने के खेत में लेकर गया। वहां आरोपी ने शाम करीब छह बजे वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पूरी रात शव के पास रहा। सुबह रेलवे ट्रैक पर शव फेंक कर घर आ गया था। आरोपी मजदूरी करता है।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
बच्ची के लापता होने पर परिजनों ने इसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी थी। वह खुद भी बच्ची की तलाश कर रहे थे। इस दौरान आरोपी परिजनों के साथ ही था। जब जीआरपी को शव मिला तो सिटी थाना पुलिस ने हरकत में आई और परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी व आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी जीजा बच्ची को साथ ले जाता दिखाई दे रहा है। इसके बाद आरोपी ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बच्ची के शव का महिला सहित दो डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में जिला पुलिस और जीआरपी ने मिलकर कार्रवाई की।
सोमवार को रेलवे ट्रैक पर एक बच्ची के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर जांच की और अन्य थानों में इसकी जानकारी दी तो सिटी थाना प्रभारी से जानकारी मिली कि उनके क्षेत्र से एक बच्ची लापता है। इसके बाद परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई और फिर बच्ची की पहचान हुई। इसके बाद मामले की जांच कर आरोपी को काबू कर लिया है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा
– ओमप्रकाश, जीआरपी प्रभारी करनाल
[ad_2]
Karnal News: जीजा ने ही साली से दुष्कर्म के बाद की थी हत्या