in

वाह रे नगर निगम: हिसार में कड़ाके की सर्दी में आधी रात करवा दिया सड़क का निर्माण, लोगों ने उठाया सवाल Latest Haryana News

वाह रे नगर निगम: हिसार में कड़ाके की सर्दी में आधी रात करवा दिया सड़क का निर्माण, लोगों ने उठाया सवाल  Latest Haryana News

[ad_1]


रातों-रात बनाई सड़क
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिसार में नगर निगम ने डाबड़ा चौक पर रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच सड़क का निर्माण कर दिया। नगर निगम के अधिकारियों ने डाबड़ा चौक के पास गोविंद नगर एरिया में कड़ाके की सर्दी में रात 12 से सुबह 4 बजे तक सड़क को निर्माण कराया। जिसमें रातों-रात काम किए जाने पर लोगों ने सवालिया निशान लगाए।

Trending Videos

अर्बन एस्टेट निवासी अरूण शर्मा, राजेंद्र सिहाग, एमएस बंसल ने कहा एमएसी कालोनी की सड़कें पिछले तीन साल से टूटी होने के बाद भी उनको नहीं बनाया जा रहा। दूसरी ओर गोविंद नगर में आधी रात को मस्टिक लेयर डाली गई है। इस तरह की कार्यप्रणाली से नगर निगम संदेह के दायरे में है। इससे पहले नगर निगम ने साउथ बाइपास पर दिसंबर महीने में स्लिप रोड को तारकोल से बनाया।

लेवल को लेकर लोगों का विरोध

संत नगर में नगर निगम ने पिछले सप्ताह कंकरीट की सड़क का निर्माण किया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया। सड़क के लेवल को लेकर भी लाेगों ने सवाल उठाए। जिसके बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। संत नगर के लोगों ने कहा कि तीन दिन में सड़क का निर्माण नहीं कराया तो निगम आयुक्त तथा मंत्री रणबीर गंगवा से मिलेंगे।

इससे पहले यह सड़क रही विवादों में

धान्सू से धिकताना गांव करीब 6 किलोमीटर लंबी सड़क 15 दिन में ही उखड़ने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने 15 नवंबर को जेई, एसडीओ, एक्सईएन को सस्पेंड किया था। करीब पौने दो करोड़ से बनी आर्यनगर से गंगवा तक की 5.5 किलोमीटर सड़क भी निर्माण के महज 10 दिन में उखड़ गई।बिटुमिन व इंटरलॉकिंग टाइलों से बनी सड़क में घटिया सामग्री के सवालों के बाद एजेंसी को नोटिस दिया गया था।

अधिकारी के अनुसार

किसी भी महकमे की सड़क में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं होना चाहिए। ऐसा मिला तो उसकी जांच कराएंगें। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। अभी मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं आया था। दिल्ली चुनाव में गया हूं, आते ही रिपोर्ट लूंगा। -रणबीर गंगवा, पीडब्ल्यूडी मंत्री, हरियाणा।

[ad_2]
वाह रे नगर निगम: हिसार में कड़ाके की सर्दी में आधी रात करवा दिया सड़क का निर्माण, लोगों ने उठाया सवाल

Charkhi Dadri News: पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के मामा और नानी की हादसे में मौत  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के मामा और नानी की हादसे में मौत Latest Haryana News

Sirsa News: देसाई बीड़ी के विक्रेता से एक लाख रुपये लूटे Latest Haryana News

Sirsa News: देसाई बीड़ी के विक्रेता से एक लाख रुपये लूटे Latest Haryana News