[ad_1]
गुरुग्राम सेक्टर-30 स्थित सिग्नेचर ग्लोबल सोसाइटी के निवासियों ने शनिवार को बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि सिग्नेचर ग्लोबल बिल्डर द्वारा प्रीमियम सोसाइटी के नाम पर मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है। सोसाइटी में एंट्रेस गेट नहीं है। इसके अलावा पार्किंग की जगह भी कम है जिससे परेशानी होती है। इस संबंध में कई बार बिल्डर को शिकायत की गई है लेकिन सुधार नहीं हो पाया है। सोसाइटी के एक निवासी ने बताया कि सोसाइटी के अंदर की सड़कों की स्थिति बदहाल है। साथ ही बिजली और मेटेंस चार्ज भी ज्यादा लिया जाता है जिससे आर्थिक तौर पर भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोसाइटी में घर लेने से हम अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे है। निवासियों ने प्रशासन से बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सुविधाओं में विस्तार करने की मांग की है।
[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम में सिग्नेचर ग्लोबल सोसाइटी के लोगों का हल्लाबोल, बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन