{“_id”:”678bf6f5d53a99bbc9037067″,”slug”:”2-ciber-criminal-arrested-rewari-news-c-198-1-rew1001-214105-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: साइबर ठगी के दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पकड़े गए दोनों आरोपी। स्रोत : पीआरओ
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने गत वर्ष नवंबर माह में एक व्यक्ति के बैंक खाते से 2.20 लाख रुपये उड़ाने के मामले में दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिले के सूर्यनगर मोड़ परसादी का कुआं बेलाहका निवासी टिंकू व जिला अलवर के गांव धधोली निवासी लक्ष्मण प्रसाद के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि महेंद्र के खाते से पैसे टिंकू के खाते में गए थे। टिंकू ने लक्ष्मण प्रसाद के कहने पर अपना खाता कमीशन के आधार पर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
धारूहेड़ा के घटाल महनियावास निवासी महेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके खाते में 9 नवंबर 2024 को 2 लाख रुपये आए थे। अगले ही दिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 2.20 लाख रुपये उड़ा दिए।
[ad_2]
Rewari News: साइबर ठगी के दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार