in

EV6 फेसलिफ्ट में 650 किमी की रेंज मिलेगी: 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी; ऑटो एक्सपो में शोकेस, लॉन्चिंग मार्च में होगी Today Tech News

EV6 फेसलिफ्ट में 650 किमी की रेंज मिलेगी:  18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी; ऑटो एक्सपो में शोकेस, लॉन्चिंग मार्च में होगी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली10 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

किआ ने दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में EV6 फेसलिफ्ट को शोकेस किया है। ये दो वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) में आएगी। रिवाइज्ड लुक और नए फीचर्स के अलावा, इलेक्ट्रिक व्हीकल में अपडेटेड मैकेनिकल्स भी शामिल है।

ईवी6 में एक बड़ा 84kWh बैटरी पैक है। कंपनी का दावा है कि किआ एक बार चार्ज करने पर 650 किमी से ज्यादा कि रेंज देगी। कार 350 किलोवाट के फास्ट चार्जर से केवल 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाएगी। किआ ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी लॉन्चिंग मार्च में होगी।

किआ EV6 फेसलिफ्ट डायमेंशन, डिज़ाइन

इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की ही तरह ये 4,695 मिमी, 1,890 मिमी और 1,550 मिमी है। इसकी व्हीलबेस भी पहले की ही तरह 2,900mm है। नए के बारे में बात करे तो इसमें, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप को ट्राइएंगुलर लैंप से बदल दिया गया है। इसके अलावा, निचली ग्रिल सहित बम्पर में छोटे-मोटे बदलाव इसे और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। टेल-लाइट्स और रियर बम्पर में भी मामूली बदलाव है।

EV6 फेसलिफ्ट इंटीरियर

#

टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर अब दाईं तरफ नया किआ लोगो लगाया गया है। कार को स्टार्ट करने के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर जोड़ा गया है। ड्राइविंग में सहायता के लिए, ईवी6 एक बेहतर हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) और एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर के साथ आती है। इसके अलावा AI- बेस्ड नेविगेशन सपोर्ट भी है।

किआ ने कर्व्ड पैनोरमिक स्क्रीन को बरकरार रखा है जिसमें इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच के दो डिस्प्ले हैं। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, एंबियंट लाइटिंग, एक वायरलेस चार्जर, एक डिजिटल की, व्हीकल-टू-लोड (V2L) क्षमता और ओवर-द-एयर (ओटीए) सॉफ़्टवेयर अपडेट भी ऑफर करेगा।

EV6 में इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच के दो डिस्प्ले हैं

EV6 में इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच के दो डिस्प्ले हैं

EV6 फेसलिफ्ट सेफ्टी फीचर्स

EV6 को 5-स्टार यूरो NCAP रेटिंग मिली है। हालांकि, यह प्री-फेसलिफ्ट था जिसे 2022 में क्रैश टेस्ट किया गया था। इसके एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट में फॉरवर्ड, रियर और ब्लाइंड-स्पॉट अवॉइडेंस असिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा, एक रिवर्सिंग कैमरा सिस्टम और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
EV6 फेसलिफ्ट में 650 किमी की रेंज मिलेगी: 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी; ऑटो एक्सपो में शोकेस, लॉन्चिंग मार्च में होगी

#
ईरान के सुप्रीम कोर्ट में गोलीबारी, 2 जजों की हत्या:  ज्यादा फांसी की सजा सुनाने के चलते ये हैंगमैन कहलाते थे; हमलावर ने सुसाइड किया Today World News

ईरान के सुप्रीम कोर्ट में गोलीबारी, 2 जजों की हत्या: ज्यादा फांसी की सजा सुनाने के चलते ये हैंगमैन कहलाते थे; हमलावर ने सुसाइड किया Today World News

हिमाचल: पूर्व आईजी समेत 8 पुलिसकर्मी दोषी करार, हिरासत में हुई मौत के मामले में सीबीआ – India TV Hindi Politics & News

हिमाचल: पूर्व आईजी समेत 8 पुलिसकर्मी दोषी करार, हिरासत में हुई मौत के मामले में सीबीआ – India TV Hindi Politics & News