[ad_1]
शिमला के आईजी जहूर जैदी
– फोटो : फाइल
विस्तार
वर्ष 2017 में शिमला जिले के कोटखाई में गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार आरोपी सूरज की पुलिस हिरासत में हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट ने आठ आरोपियों को दोषी करार दिया है। दोषी करार देने के बाद पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के आईपीएस आईजी जहूद हैदर जैदी, दीप चंद शर्मा, मोहन लाल, सूरत सिंह, मनोज जोशी, राजिंद्री सिंह, रफी मोहम्मद व रंजीत सतेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि गवाहों के बयान व सुबूतों के अभाव में नामजद हिमाचल के एसपी डंडूब वांगियाल नेगी को बरी कर दिया गया है। सभी दोषी आरोपियों को 27 जनवरी को सजा जाएगी।
[ad_2]
गुड़िया हत्याकांड: शिमला के IG जहूर जैदी सहित आठ पुलिसकर्मी दोषी करार, चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट का फैसला