{“_id”:”678b2a55bee084a58d07aa18″,”slug”:”terror-attack-conspiracy-in-chandigarh-sector-39-police-station-blown-up-with-grenade-ib-terrorists-call-2025-01-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आतंकी हमले की साजिश: ग्रेनेड से उड़ाया जाएगा चंडीगढ़ सेक्टर 39 थाना! IB ने आतंकियों की कॉल इंटरसेप्ट की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सेक्टर 39 के थाने के बाहर दीवार के पास इंस्टॉल्ड कैमरा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब में लगातार हो रहे पुलिस थानों पर हमले के बाद चंडीगढ़ सेक्टर 39 के थाने को ग्रेनेड से उड़ाने की साजिश रची जा रही है। इस अहम खुफिया जानकारी का खुलासा आईबी ने एक इंटरनेशनल कॉल को इंटरसेप्ट कर किया है।
Trending Videos
इस हमले की योजना विदेश में बैठा बब्बर खालसा का कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक कॉल पर ग्रेनेड हमले की योजना की बातें सुनी गईं। इसमें बात चल रही थी कि सेक्टर-39 थाने की रेकी हो चुकी है, जल्द ही काम कर देंगे। थाने पर रात दो बजे के आसपास के हमले की बात चल रही थी। इस कॉल को आईबी ने इंटरसेप्ट कर चंडीगढ़ पुलिस के साथ इनपुट को साझा किया।
सुरक्षा हुई कड़ी
दिल्ली से मिले इनपुट के बाद खुफियां एजेंसियों को अलर्ट करने के साथ सेक्टर-39 थाने की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। थाने के बाहर 24 घंटे नाके लगाकर संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है। थाने के बाहरी दीवारों पर सोलर कैमरे लगा दिए गए हैं ताकि बिजली जाने पर हर गतिविधि पर नजर रहे। थाने के गेट पर एसएलआर और बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ संतरी तैनात हैं। हालांकि, शहर के कुछ अन्य थानों के बाहर भी रात के समय नाके लग रहे हैं।
[ad_2]
आतंकी हमले की साजिश: ग्रेनेड से उड़ाया जाएगा चंडीगढ़ सेक्टर 39 थाना! IB ने आतंकियों की कॉल इंटरसेप्ट की