{“_id”:”678ba52d7d9206b6df038190″,”slug”:”the-team-of-thuiyan-and-dhani-chhatriya-stood-second-in-kho-kho-competition-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128000-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: खो-खो प्रतियोगिता में ठुइयां और ढाणी छतरियां की टीम रही द्वितीय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितामें भाग लेते हुए महिला खिलाड़ीस्त्रोत सूचना विभाग
खो-खो प्रतियोगिता में ठुइयां और ढाणी छतरियां की टीम रही द्वितीय
Trending Videos
भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहाबाद। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से नेहरू युवा केंद्र ने भोडिया खेड़ा के स्टेडियम में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाई। इसमें हुई खो-खो (महिला) प्रतियोगिता में गांव ठुइयां की टीम प्रथम और ढाणी छतरिया की टीम द्वितीय रही।
वाॅलीबाल (पुरुष) में एम-एम ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल प्रथम और गांव किरढान की टीम द्वितीय रही। महिला वर्ग की 400 मीटर दौड़ में उज्ज्वल प्रथम, रविका द्वितीय, सकीना तृतीय रहीं। पुरुष वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अरविंद प्रथम, संजय द्वितीय, रिशु कुमार तृतीय रहे। महिला वर्ग की लंबी कूद में महक प्रथम, कार्तिक द्वितीय, सारिका तृतीय रहीं। पुरुष वर्ग की लंबी कूद में अरविंद प्रथम, पुनीत द्वितीय, संजय तृतीय रहे। मुख्य अतिथि रहे जिला खेल अधिकारी विष्णु दास ने युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक कर अपने जीवन में कम से कम एक खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है जिससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है।