in

Bhiwani News: कोहरे ने बढ़ाई ठंड, लोग करते रहे धूप निकलने का इंतजार Latest Haryana News

Bhiwani News: कोहरे ने बढ़ाई ठंड, लोग करते रहे धूप निकलने का इंतजार Latest Haryana News

[ad_1]


गांव बीरन में सुबह के समय छाई धुंध से गुजरते वाहन। 

भिवानी। जिले में शुक्रवार सुबह भी कोहरा छाया। कोहरे के साथ शीतलहर में लोग ठिठुर रहे हैं। लोग दिनभर धूप निकलने का इंतजार करते रहे।

Trending Videos

मौसम विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 13.7 और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक्यूआई 152 रहा। कोहरे में वाहनों की गति धीमी रही और लोग दिनभर धूप निकलने का इंतजार करते रहे। शीतलहर ने जहां शहर में ठंड बढ़ा रखी है। मेवा बाजार में सूखे मेवे की खरीद लगातार बढ़ रही है। वहीं मेवा बाजारों व मूंगफली की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लग रही है।

दुकानदार चिराग अरोड़ा ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार मेवा पिछले साल के मुकाबले महंगा है। अच्छी गुणवत्ता का बादाम 840 रुपये किलोग्राम, काजू 960 रुपये किलोग्राम, अखरोट 600 रुपये किलोग्राम व अखरोट गिरी हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। लेकिन लोग भाव से ज्यादा सेहत को महत्व दे रहे हैं। इस भाव में भी बाजार में आसानी से सूखे मेवे की मांग आ रही है।

मेवा हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक भी पहुंच चुका है। लेकिन फिलहाल दाम में गिरावट आई है। गिरावट आने के बाद भी मेवा पिछले साल के मुकाबले महंगे है। वहीं मूंगफली, गुड़ व तिल से बने लड्डू व रेवड़ी की मांग भी बढ़ रही है। मूंगफली बाजार में 130 रुपये किलोग्राम से लेकर 150 रुपये तक बिक रही है। तिल व गूंद के लड्डू स्वीट्स की दुकानों पर 500 से 700 रुपये किलोग्राम के हिसाब से मिल रहे हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: कोहरे ने बढ़ाई ठंड, लोग करते रहे धूप निकलने का इंतजार

रोजाना एक गिलास दूध पीने से कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा होता है कम? जानें क्या है पूरा सच Health Updates

रोजाना एक गिलास दूध पीने से कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा होता है कम? जानें क्या है पूरा सच Health Updates

Bhiwani News: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने की तिरुपति जाने वाली ट्रेन में डिब्बों में बढ़ोतरी Latest Haryana News

Bhiwani News: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने की तिरुपति जाने वाली ट्रेन में डिब्बों में बढ़ोतरी Latest Haryana News